राजगढ़। ब्लॉक के देहरा गांव में एक ग्रामीण ने पेयजल की पाइप लाइन फोड़ कर कुआं भर रहा था। फिर इस पानी को मोटर के जरिए खेत में सिंचाई की जा रही थी। जल निगम की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

जल निगम की कार्य एजेंसी एल एंड टी के परियोजना प्रबंधक ऋषि साकल्ले के अनुसार देहरा गांव में आप ए लालसिंह पिता घीसालाल तंवर, निवासी देहरा गांव की पेयजल सप्लाई लाइन को फोड़कर कुआं भर रहा था। फिर कुएं में भरे पानी में मोटर लगा कर उससे खेत में सिंचाई की जा रही थी। इस कारण गांव देहरा सहित आसपास के कई गांवों में पेयजल आपूर्ति बंद होने से पानी के लिए हाहाकार मचने लगा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। श्री साकल्ले ने बताया कि ग्राम माचलपुर और आसपास भी एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर में लाइन तोड़कर लोग पेयजल की चोरी कर रहे हैं, जिससे 25 से ज्यादा गांवों में पेयजल नहीं पहुंच पा रहा। इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी गई है।लोगों द्वारा मैन लाइन

बॉक्स : रोज फोड़ रहे लाइन, हजारों लोग रह जाते हैं प्यासे : 
जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में करीब 9 सौ गांवों में 5 परियोजनाओं के अंतर्गत पेय जल सप्लाई के लिए हजारों किलोमीटर की लाइन बिछाई गई है। लेकिन आए तकरीबन हर रोज जिले में 10 से 15 जगहों पर पाइप लाइन डेमेज करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इनके पीछे जेसीबी, ट्रेक्टर व अन्य किसी तरह से लाइन डेमेज करने के साथ ही ग्रामीणों द्वारा पाइप फोड़ कर पेयजल की चोरी और दुरुपयोग करने के मामले सामने आ रहे हैं।

बॉक्स : रिपेयरिंग के बाद फिर कर देते हैं डेमेज : 
जानकारी के अनुसार एक ही गांव में कई कई जगह लाइन डेमेज कर पेयजल को बर्बाद किया जा रहा है। इसके अलावा रिपेयरिंग के बाद भी ये लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। जिससे आए दिन जिले के दर्जनों गांवों में पेयजल की सप्लाई दुश्वार होती जा रही है।

बॉक्स : इस तरह पहुंचा सकते हैं लाइन तोड़ने की सूचना : 
जिले में संचालित समूह जल प्रदाय योजनाओं के अंतर्गत तोड़फोड़ या किसी अन्य प्रकार की समस्या को स्थानीय समिति, ऑपरेटर, कंट्रोल रूम सहित जल निगम अधिकारियों से शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा जिला प्रशासन की वेब साइट https://rajgarh.org/jalnigam के माध्यम से भी सूचना या शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 

वर्जन : रोजाना दर्जनों जगहों पर लाइन फोड़कर पेयजल चोरी किए जाने से जल सप्लाई सुचारू नहीं कर पा रहे। इस बारे में कलेक्टर के निर्देशों के अनुसार पुलिस से एफआईआर दर्ज कराई जा रहीं हैं।
- एसके जैन, महाप्रबंधक मप्र जल निगम मर्या.,  पीआईयू राजगढ़