अपूर्ण आंगनवाडी भवनों को पूर्ण नहीं कराने पर सीईओ जनपद पंचायत सारंगपुर-नरसिंहगढ़ एई सारंगपुर को एससीएन जारी करने दिए निर्देश लाड़ली लक्षमी योजना में संतुष्टी पूर्वक कार्य नहीं करने पर सीडीपीओ जीरापुर, खिलचीपुर, राजगढ़ को एससीएन जारी करने दिए निर्देश खुजनेर सुपरवाईजर को निलम्बित करने निर्देश दिए
राजगढ 23 नवम्बर, 2024
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जिले में आंगनवाडी कार्यकर्ता के 22 व सहायिका के 54 पद खाली है। जो 30 नवम्बर तक खली पदों की जानकारी ऑनलाईन करना है। शासन के निर्देशानुसार अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की भर्ती प्रक्रिया के आवेदन भी ऑनलाईन होंगे।
अपूर्ण आंगनवाडी भवनों की जानकारी नहीं देने व भवनों को समय-सीमा में पूर्ण नहीं करने पर एई सारंगपुर व जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी सारंगपुर, नरसिंहगढ़ को एससीएन जारी करने के निर्देश दिए।
एनआरसी में संतुष्टी पूर्वक कार्य न करने पर सुपरवाईजर खुजनेर को निलम्बित करने के निर्देश भी दिए। लाडली लक्ष्मी योजना में शत-प्रतिशत अचीवमेंट न करने पर सीडीपीओ जीरापुर खिलचीपुर, राजगढ़, कुरावर को एससीएन जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में वन स्टॉप सेन्टर की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के सभी छात्रावसों में भी जानकारी दें। स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी छात्रावासों को दें। बैठक में बताया गया कि वन स्टॉप सेन्टर में 2018 से अभी तक 1880 महिलाओं के प्रकरणों में सहायता प्रदान की गई है।
इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी श्री सुनीता यादव सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।