राजगढ 25 नवम्‍बर, 2024

सी.एम. हेल्‍पलाईन कि शिकायतों का समय सीमा में निराकरण नहीं करने पर व बॉटम पांच में रहने पर जल संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं पी.एच.ई. विभाग को कलेक्‍ट्रेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्‍वी, अपर कलेक्‍टर श्री शिवप्रसाद मण्‍डराह उपस्थित रहें। 

बैठक में कलेक्‍टर ने पी.एच.ई. व सूचना प्रौद्योगिक विभाग कि शिकायतों का संतुष्‍टीपूर्ण निराकरण नहीं होने पर कमिश्‍नर को पत्र लिखने के निर्देश दिए। सी.एम. हेल्‍पलाईन पर आबकारी विभाग की ओवर रेट की शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर नाराजगी जाहीर की। सीएम हेल्‍पलाईन का शत प्रतिशत निराकरण करने पर तहसीलदार जीरापुर, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जीरापुर, बीएमओ ब्‍यावरा, एई विद्युत विभाग राजगढ को प्रंशसा पत्र प्रदान किए। समग्र की शिकायत का निराकरण नहीं करने पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजगढ व पंचायत सचिव मुरारीया की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी दिए। योजना व सांख्यिकी विभाग की 6 शिकायतों पर 500-500 रूपये जुर्माना लगाने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। 

बैठक में उन्‍होंने सभी अनुविभागीय (राजस्‍व) अधिकारी को निर्देश दिए कि सडक दुर्घटनाओं के सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें। साथ ही बाल विवाह की सूचना मिलने पर कार्यवाही करें। 

जिला अधिकारी करेंगे गांव-गांव जाकर हर घर नल से जल योजना का सत्‍यापन

कलेक्‍टर ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी जिला अधिकारी की डयूटी लगाकर गांव-गांव जाकर हर घर नल से जल योजना का सत्‍यापन कर रिपोर्ट प्रस्‍तुत करें। उन्‍होंने निर्देश दिए कि 70 प्‍लस के आयुष्‍मान कार्ड में गति लाए। सभी प्रतिदिन का लक्ष्‍य तय करें। प्रतिदनि मुझे रिपोर्ट प्रस्‍तुत करें। इस अवसर पर सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहें। 

समा क्रं./751/60/11/2024  ........00....... फोटो क्रंक्र