राजगढ 26 नवम्‍बर, 2024
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजीव म. आप्टे द्वारा जिला न्यायालय परिसर में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, पैरालीगल वालेंटियर्स/ अधिकार मित्रों द्वारा ‘‘हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए......’’ वाचन करा कर दोहराया गया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, नालसा तथा म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा तैयार की गई, वार्षिक कार्ययोजना के पालन में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ द्वारा सचिव श्री योगीराज पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया गया। मुख्य अतिथि श्री आप्टे द्वारा कार्यक्रम के दौरान यह अवगत कराया गया कि, हमारे देश का समुचित विकास संविधान में निहित मूल्यों पर आधारित है, इसलिये हमारा कर्तव्य है कि हम अपने व देश के विकास के लिये संविधान के मूल्यों का अंर्तमन से पालन करना सुनिश्चित करें।