कलेक्टर द्वारा विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया
राजगढ 29 नवम्बर, 2024
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा खिलचीपुर विकासखण्ड के शसकीय हाईस्कूल- कुलीखेडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान विद्यार्थियों से हिन्दी विषय के व्याकरण का अध्ययन कराया गया। जिसमें विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाये जाने पर संबंधित प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु निर्देश दिये गए तथा विद्यालय में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक श्रीमती विनिता व्यास लंबे समय से चिकित्सा अवकाश पर बिना संकुल प्राचार्य की स्वीकृति के अनुपस्थित पाई गई। जिस पर माध्यमिक शिक्षक श्रीमती विनिता व्यास को निंलबित किये जाने की कार्यवाही की जाए तथा संकुल प्राचार्य को उक्त के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना न दिये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाए।
शासकीय हाईस्कूल बामनगांव के निरीक्षण दौरान कक्षा दसवीं के विज्ञान के विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाये जाने पर विज्ञान विषय के शिक्षक श्री शिवसिंह दांगी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही शासकीय हाईस्कूल सोनाखेड़कलां के निरीक्षण दौरान समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में विधिवत कक्षाएं संचालित पाई गई। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने स्वयं 9वीं के विद्यार्थियों की विज्ञान विषय की कक्षाएं ली। विद्यार्थियों का प्रदर्शन संतोषजनक पाया गया। विद्यार्थियों की और अच्छे सार्थक प्रयास करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय में पुस्तकालय एवं वाटिका का निरीक्षण कर सुव्यवस्थित करने हेतु प्राचार्य एवं साथी शिक्षकों की प्रशंसा की एवं विद्यालय में पौधारोपण किया गया। साथ ही विद्यालय में बाउण्ड्रीवाल एवं खेल मैदान के निर्माण हेतु ग्राम के सरपंच एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिलचीपुर श्री देवेन्द्र दीक्षित को व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिलचीपुर श्री दिक्षित द्वारा माध्यमिक शाला जैतपुराखुर्द का निरीक्षण किया गया। जिसमें माध्यमिक शिक्षक श्री सुनील दांगी एवं श्री प्राथमिक शिक्षक शाला श्री रामनारायण दांगी अनुपस्थित पाये गये। संबंधित दोनों शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। साथ ही प्राथमिक शाला नागपुरिया ग्राम पंचायत लसुल्डी में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्री अर्जुनसिंह सोलंकी अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाए।