पेंशनर्स डे पर माह नवम्बर 2024 में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों एवं पेंशनर्स संघ पदाधिकारियों का किया सम्मान
राजगढ 18 दिसम्बर, 2024
कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा के निर्देशन में जिला कोषालय एवं पेशन अधिकारी श्री आर.एल. गोलिया द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर माह नवम्बर 2024 में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का शाल, श्रीफल, माला के साथ पी.पी.ओ. प्रदाय कर सम्मान कार्यकम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह द्वारा की गई। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र दांगी, पं. श्री दिनेश कुमार नागर एवं श्री राजेन्द्र जोशी उपस्थित रहे।
जिला कोषालय एवं पेशन अधिकारी श्री गोलिया द्वारा 16 पेंशनरों श्री प्रमोद नामदेव, श्री सरोज दीक्षित, श्रीमती प्रमिला सक्सेना, श्रीमती साधना गौतम, श्री सुरेश चन्द्र जाटव, श्री रमेश चन्द्र व्यास, श्री कैलाश नारायण मालवीय, श्री रामबाबू वर्मा, श्री चन्द्रशेखर दांगी, श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री प्यार सिंह तोमर, श्री मोहम्मद हुसेन मंसूरी, श्री मनोहर लाल विश्वकर्मा एवं श्री आदिका आदि पेंशनर्स का शाला एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा समस्त पेंशनरों को पीपीओ की प्रति दी गई।
इसके अतिरिक्त जिला पेंशनर संघ के अन्य पदाधिकारी श्री आर.के. शर्मा, श्री अमरसिंह बीकावत, श्री जगदीश प्रसाद गौड, श्री यू.एस.लाखनोत, श्री जगदीश बैरागी, श्री धनश्याम बामनगया, श्री कल्लूखॉ कुरेशी, श्रीमती रश्मि तिवारी, श्रीमती रूकमणी खींची, श्री ताहिर हसन कुरेशी, श्री गिरिराज जोशी, श्री ओमगुप्ता आदि का माला एवं शाल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं संयुक्त कलेक्टर द्वारा संबोधित किया जाकर पेशनरों को समय पर पीपीओ बनाये जाने एवं समस्याओं का समय पर निराकरण किये जाने से पेंशन कार्यालय की सराहना की। पेशनर संघ के पदाधिकारियों द्वारा भी पेशनरों की समस्याओं का निराकरण किये जाने एवं पीपीओ समय पर प्रदाय किये जाने के प्रति आभार व्यक्त किया गया।