अटल बिहारी वाजपेय जी की 100 जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायेगी भा.ज.पा., 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस - भा.ज.पा. जिला बैठक में बूथ स्तर तक सौंपी जवाबदारी*
*
राजगढ़ 25 दिसम्बर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेय जी की 100वीं जयंती के शताब्दी समारोह को भा.ज.पा. सुशासन दिवस के रूप मनायेगी। इसके अलावा 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के मौके पर जिले से लेकर मण्डल स्तर व बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। इस संबंध में 22 दिसम्बर को खिलचीपुर के बाला जी गार्डन में भा.ज.पा. जिला बैठक जिला अध्यक्ष श्री ज्ञानसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में एवं संसाद श्री रोडमल नागर के मुख्य अतिथ्य में व विशेष अतिथि के रूप में विधायक श्री मोहन जी शर्मा एवं विधायक श्री हजारीलाल जी दांगी उपस्थित हुए। बैठक के प्रारम्भ में पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी व भारत माता के चित्रो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर बैठक प्रारम्भ की गई। मंचासीन पूर्व विधायक श्री रघुनंदन जी शर्मा, श्री बद्रीलाल जी यादव, श्री पूरसिंह जी पंवार, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री दीपेन्द्र सिंह चोहान, श्री दीपक शर्मा, प्रदेष कार्य समिति सदस्य श्री दिलवर यादव एवं श्रीमती मोना सुस्तानी, जिला महामंत्री श्री रामचन्द्र जलालिया, श्रीमती मोना सुस्तानी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालाकार, मण्डल अध्यक्ष श्री बद्रीलाल दांगी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का नव नियुक्त मण्डल अध्यक्षों द्वारा पुष्पहारों से स्वागत किया। भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर ने बैठक में जानकारी देते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस बार अटल जी की 100वी जयंती पर हम सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक उत्साह से कार्यक्रमों को आयेाजित कर इसे सुशासन दिवस के रूप मनायेगेें। शताब्दी समारोह 25 दिसम्बर को इस दिन स्मृति सभा का आयोजन भी किया जावेगा। अटल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जावेगी। युवा प्रतिभागी कविताओं का वाचन करेगें। साथ ही अटल जी के योगदानों पर चर्चा कर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं जिन्होने अटल के साथ काम किया है उनके कार्यकाल के समय सक्रिय रहे है एसे सभी वरिष्ट कार्यकर्ताओं सम्मानीत करने का आयोजन बूथ स्तर तक किया जावे। मण्डल स्तर के कार्यक्रमों में इस प्रकार कार्यक्रम आयोजित किए जावे। साथ जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित सड़क पर भा.ज.पा. झण्डे लेकर सुशासन यात्रा निकाली जावे। जिला मुख्यालय पर सुशासन दिवस की प्रदर्शनी का आयोजित भी किया जावेगा।
जिला बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार 23 एवं 24 दिसम्बर को मण्डल बैठके आयोजित की जावेगी।
26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनायेगी भा.ज.पा.-
जिला बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार 26 दिसम्बर को भा.ज.पा. यह कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस दिन मण्डल स्तर पर विशेष सभा का आयोजन होगा साथ ही समूहिक रूप स्थानीय गुरूद्वारे में जाकर शब्द किर्तन प्रभात फेरी प्रष्नोत्तर प्रतियोगिता, जिला स्तर पर बौद्धिक संगोष्ठी व अन्य गोष्ठी का आयोजन किया जावे। मुख्यतिथि श्री रोडमल नागर जी ने वर्तमान समय मंे कांग्रेस द्वारा जो भा.ज.पा. पर अम्बेडकर जी के प्रति दुष्य प्रचार किया जा रहा है। सभी कार्यकर्ताओं से अग्रह है कि वे इस दुष्य प्रचार का मुहतोड़ जवाब देकर कांग्रेस के द्वारा डा. बाबा साहाब अम्बेडकर जी को किस प्रकार कांग्रेस ने अपमानित व प्रताड़ित किया है। इस को जन मानस में कार्यकर्ता पहुॅचाये। आज के समय टी.व्ही. पर अन्य माध्यम से उस समय बाबा साहेब के साथ कांग्रेस के किए कृत्यों की जानकारी प्रसारित हो रही है। यह जन मानस तक पहुॅचाने का कार्य करे। 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस एवं 26 दिसम्बर वीर बाल दिवस के जिला प्रभारी मण्डल प्रभारी बूथ प्रभारी व सह प्रभारी बनाये गये है। सुशासन दिवस के प्रभारी श्री अमित शर्मा जी जिला महामंत्री सह प्रभारी श्री राधेष्याम पचचारिया व श्री जगदीश नागर बनाये गये है। साथ 26 दिसम्बर वीर बाल दिवस के प्रभारी श्रीमती मोना सुस्तानी जी प्रदेश कार्य समिति सदस्य, सह प्रभारी श्री राधेष्याम गुर्जर व श्री इंदरसिंह लववंषी बनाये गये है। कार्यक्रम का संचालन श्री अमित शर्मा जी जिला महामंत्री द्वारा किया गया एवं आभार श्री देवीसिंह सौंधिया जी जिला महामंत्री द्वारा किया गया है। सभी अतिथियों द्वारा सभी नव नियुक्त मण्डल अध्यक्षों का स्वांगत पुष्पहारों से किया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ वंदेमारम् एवं समापन जनगणमन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। इस अवसर पर जिले के पदाधिकारीगण, मोर्चो के अध्यक्षगण एवं कार्यक्रम के प्रभारी एवं आमंत्रित सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दिनांक 22.12.2024
जिला मिडिया प्रभारी आंनद त्रिपाठी
जिला सह मिडिया प्रभारी जगदीशदास