युवाओं के चिंतन को सकारात्मक दिशा देने के लिए और समाज को नेतृत्व प्रदान करने के लिए सीएमसी एलडीपी कोर्स की शुरुआत हुई- मोहन नागर* =====
*
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज राजगढ़ में सीएमसीएलडीपी अंतर्गत संचालित कक्षाओं में
बीएसडब्लू और एमएसडब्ल्यू के छात्रों के साथ संवाद किया उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर छात्रों से संवाद करते हुए पाठ्यक्रम के दौरान जो परिवर्तन देखने को मिले उस संबंध में छात्र-छात्राओं से बातचीत की तथा उन्होंने अपने संबोधन में सभी को कहा कि युवा ही देश को सकारात्मक दिशा में ले जा सकते हैं उसके लिए युवा को नेतृत्व करने की आवश्यकता है, संपूर्ण विश्व में भारत के नेतृत्व की आवश्यकता है और सभी देश भारत का नेतृत्व चाहते हैं भारत विश्व के प्रमुख सामरिक शक्तियों में से एक है और आने वाली सदी भारत की है ,इसके लिए समाज में बदलाव की आवश्यकता है समाज में कुरीतियां को मिटाकर समरसता निर्माण करना और समाज के सभी वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना होगा ,समाज में जो सकारात्मक आंदोलन है उसमें जुड़कर कार्य करना पड़ेगा पाठ्यक्रम के साथ शासन की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के लिए सेतु के रूप में भी कार्य करना है ,इसी के साथ-साथ उन्होंने प्रकृति के शोषण नहीं दोहन करने की बात कही और रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव को गिनाते हुए पुनः जैविक खेती की ओर अग्रसर होना होगा । उन्होंने कहा "बेक टू विलेज" इसी बात को ध्यान में रखकर गांव में विवाद मुक्त ग्राम समरस ग्राम, जैविक ग्राम , कुरीति मुक्त ग्राम निर्माण करने में सभी छात्र सहयोगी बनें ।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य श्री विपिन खरे, जिला समन्वयक श्री प्रवीण सिंह पवार ब्लॉक समन्वयक मंगल व्यास सहित परामर्शदाता लोकेश टोपिया, लोकेश शर्मा, आशा शर्मा, दिव्या चावड़ा, जितेंद्र यादव एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । इस अवसर पर कालेज परिसर में भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व परिसर में पौधारोपण किया ।