अब 156 गांवों में 24 घंटे जल सप्लाई के लिए तैयारियां शुरू • राजगढ़ और खिलचीपुर ब्लॉक की क्रमशः 45 और 21 पंचायतों के 156 गांवों में होगी 24 घंटे जल प्रदाय
• जिला पंचायत में सभा कक्ष में हुई कार्यशाला में एसीईओ जिला पंचायत ने दिए जरूरी निर्देश।
राजगढ़। ब्लॉक की 45 पंचायत सहित खिलचीपुर के अंतर्गत आने वाली 21 पंचायत के कुल 156 गांव में जल्द ही 24 घंटे पेयजल सप्लाई शुरू की जा सकेगी। इस संदर्भ में एक कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। इस कार्यशाला में संबंधित ग्रामों के सरपंच एवं सचिवों ने हिस्सा लिया। जिन्हें जिला पंचायत अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अर्पित गुप्ता ने जरूरी दिशा निर्देश दिए।
कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे एसीईओ श्री गुप्ता ने कहा कि इस योजना के लागू होने से संबंधित गांवों में पेयजल समस्याएं पूरी तरह दूर हो सकती हैं, इसलिए इसके जिला प्रशासन और जल निगम के साथ आप सब को भी मिलकर प्रयास करना जरूरी है।
महा प्रबंधक जल निगम राजगढ़, एसके जैन ने बताया कि कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में अब गोरखपुरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राजगढ़ ब्लाक की 45 और खिलचीपुर की 21 पंचायत से संबंधित सभी 156 गांव में अभियान योजना लागू की जा रही है। श्री जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत कुंडीबे 24 घंटे जल सप्लाई वाला संभाग का पहला ग्राम बना और साथ ही गोरधनपुरा व किशनपुरिया में भी 24 घंटे जल सप्लाई शुरू कर दी गई है। टीएल ओ एंड एम उज्जवल खरे ने प्रतिभागियों को योजना के फायदों के बारे में बताया। वहीं डीटीएल सत्येंद्र जैन ने सरपंच और सचिवों की भूमिका और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर राजगढ़ व खिलचीपुर ब्लॉक से संबंधित पंचायतों के पदाधिकारियो सहित जल निगम राजगढ़ के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।