कलेक्टर और एसपी ने वृद्ध आश्रम एवं प्रेम प्रगति स्कूल में मनाई मकर संक्रांति**
**
मकर संक्रांति के अवसर पर कलेक्टर श्री गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा ने संयुक्त रूप से राजगढ़ स्थित वृद्ध आश्रम और मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित *प्रेम प्रगति स्कूल* का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों और बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
कलेक्टर और एसपी ने वृद्धजनों एवं बच्चों के बीच लड्डू वितरित किए और बच्चों को खिलौने भेंट किए। उनके इस कदम से सभी में उत्साह का माहौल बना रहा।
**सुविधाओं का विस्तार**
इस अवसर पर एसपी श्री आदित्य मिश्रा ने *प्रेम प्रगति स्कूल* में बच्चों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल को गर्म पानी के लिए दो गीजर उपलब्ध कराए। साथ ही, बच्चों के खेलने के लिए मैदान एवं पढ़ाई के लिए स्मार्ट क्लास की शुरुआत हेतु डिजिटल एलईडी की व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया।
**प्रेम प्रगति स्कूल का परिचय**
*प्रेम प्रगति स्कूल* मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित एक विशेष संस्था है, जहां बच्चे अपने परिवार से दूर रहकर शिक्षा प्राप्त करते हैं। यहां उनके रहने, खाने और शिक्षा की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
**उपस्थित अधिकारी**
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री अर्पित गुप्ता, ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री अभिषेक रघुवंशी, थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती, सूबेदार योगेंद्र मरावी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।