*

कल रात्रि राजगढ़ के संस्कृति होटल में पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा के 75वें जन्मदिन पर आयोजित "अमृत महोत्सव" में मंत्री श्री नारायण सिंह पंवार, मंत्री श्री गौतम टेंटवाल, विधायक श्री अमर सिंह यादव, विधायक श्री मोहन शर्मा, विधायक श्री हजारीलाल दांगी, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री ज्ञानसिंह गुर्जर, जिलाध्यक्ष कांग्रेस श्री प्रकाश पुरोहित, पूर्व विधायक श्री बद्रीलाल यादव, पूर्व विधायक श्री प्रताप मंडलोई, पूर्व विधायक श्री कुंवर कोठार, पूर्व विधायक श्री हेमराज कल्पोनी ने पूर्व विधायक और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रघुनंदन शर्मा के जीवन पर आधारित "नेवज पुत्र श्री रघुनंदन शर्मा अभिनंदन स्मारिका" का विमोचन किया,

 इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री रघुनंदन शर्मा ने श्री जालपा माता जी और अपने मातापिता के सामने दीप प्रज्वलित करके पंडितो द्वारा स्वस्ति वाचन के साथ आशीर्वाद लिया, मंत्री श्री नारायण सिंह पंवार ने उनको आजाद शत्रु और निष्काम कर्मयोगी की संज्ञा दी और दोनो की मित्रता के कई किस्से सुनाए साथ ही कहा कि एक व्यक्ति ईमानदार रहकर भी सफलता के सर्वोच्च शिखर को छू सकता है इसका श्री शर्मा जी उदाहरण है, मंत्री श्री गीतम टेटवाल ने कहा मेरे गुरु श्री रघुनंदन शर्मा है जिन्होंने मुझे राजनीति का कहकहा सिखाया, श्री रघुनंदन शर्मा, श्री भगवत शरण जी माथुर जैसे तपस्वियों ने अपना पूरा जीवन खपा कर भाजपा को जिले में इस मुकाम तक पहुंचाया है जहां भाजपा आज जिले के सभी बड़े राजनैतिक पदो पर विराजमान है और जनसेवा कर रही है, श्री टेटवाल कहा कि श्री रघुनंदन शर्मा एक व्यक्ति नही एक संस्थान है जिससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है, विधयक्ष श्री अमरसिंह यादव ने अपने आप को श्री रघुनंदन शर्मा का शिष्य और बेटा बताया है और कहा कि मैं आज जो कुछ भी हुं वह सबकुछ श्री रघुनंदन शर्मा के आशीर्वाद की देन है, श्री यादव ने छुआडलिया कांड की बात करते हुए कांग्रेस के तत्कालीन सीएम दिग्विजय सिंह से हुए संघर्ष को भी याद किया, विधायक श्री हजारीलाल दांगी ने श्री रघुनंदन शर्मा और खुद की मित्रता और राजनैतिक प्रतिद्वंदता के कई किस्से सुनाए जिसमे दोनो के कर्मचारी संघों के चुनाव में आमने सामने की राजनीति फार्म निरस्त, फिर चुनाव निरस्त, फिर चुनाव बहाल के भी 40 वर्षो पुराने किस्से सुनाए फिर बाद में दोनो ने साथ साथ नोकरी से इस्तीफा दिया दोनो अलग अलग पार्टी से विधायक बने कई बार आमने सामने फिर हुए और ईश्वरीय कृपा से दोनो एक ही जाजम पर साथ साथ भाजपा की सेवा करते है, विधायक्ष श्री मोहन शर्मा ने श्री रघुनंदन शर्मा को अपना राजनीतिक अग्रज बताते हुए यशस्वी और दीर्घायु जीवन की कामना की, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री ज्ञानसिंह गुर्जर ने श्री रघुनंदन शर्मा को राजगढ़ जिला भाजपा का वटवृक्ष बताते हुए भाजपा के हर छोटे बड़े कार्यकर्ता को भाईसाब का आशीर्वाद हमेशा मिलता है वह कभी किसी को निराश नही करते है विषम परिस्थितियों में मेने कभी उनको गुस्सा करते नही देखा इसलिए ही आज यहां उपस्थित आपार जनसमूह उनकी लोकप्रियता को स्वीकार करता है उनकी ईमानदारी, पार्टीनिष्ठा, और जन सामान्य में भरपूर सक्रियता आज के सभी पार्टियों के राजनेतिक कार्यकर्ताओ के लिए अनुकरणीय है, कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रतिधित्व करते हुए पूर्व विधायक श्री हेमराज कल्पोनी ने श्री शर्मा के विकासपूर्व कार्यों और जनकल्याणकारी  कार्यों को बताया साथ कहा कि श्री रघुनंदन शर्मा सभी पार्टियों और सभी पक्ष विपक्ष के नेताओ के प्रिय अग्रज है, सभी नेता उनका बहुत सम्मान करते है हमेशा उनके अनुकरणीय जीवन पर चलने का प्रयास करते है, श्री गौरव शर्मा ने श्री रघुनंदन शर्मा के पूरे संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी आगंतुक अतिथियों का शब्दो से स्वागत किया, इस पूरे कार्यक्रम लोकल फॉर फोकल की छाप देखने को मिली जिसमे नरसिहगढ़ बारेलाल बैंड और स्थानीय मंचीय कलाकारों द्वारा सहित की प्रस्तुति प्रमुख थी, कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश पांडे, और आभारी श्री साकेत शर्मा ने किया, 
इस गरिमामय कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सर्वश्री कैदार काका, श्री दीपेंद्र सिंह चौहान, श्री दिलवर यादव, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक त्रिपाठी, आरएसएस के पदाधिकारी श्री ओपी सोनी सहित बड़ी संख्या में जिले जनप्रतिनिधिगण, संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, मंदिर समितियों के पदाधिकारीगण और बहुत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरीकगण उपस्थित थे