*
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार को सिविल सेवा 2022 के परीक्षा परिणाम जारी किए हैं, जिसमें राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के छोटे से गांव ताजपुरा निवासी शिक्षक अर्जुन सिंह जांगड़े (माध्यमिक विद्यालय रंजितपूरा प्रधान अध्यापक) के बेटे विशाल सूर्यवंशी का चयन आबकारी उप निरीक्षक के पद पर हुआ है यहां सफलता उन्हें अपने दूसरे इंटरव्यू में मिली , विशाल वर्तमान में शिक्षक है। उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम तथा लगातार प्रयास से किसी भी कार्य को पूरा किया जा सकता है, ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाएं होती है, उन्हें पर्याप्त अवसर मिले तो ग्रामीण युवक भी बेहतर कर सकते हैं , उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और छोटे भाई डॉ आनंद सूर्यवंशी को दिया जो उन्हें हमेशा मोटिवेट करते रहते थे,विशाल अपने पहले प्रयास में ही इंटरव्यू तक पहुंच गए थे और उन्हें सफलता दूसरे इंटरव्यू में जाकर मिली , अपने माता पिता का सपना पूरा किया , पूरे परिवार में हर्षोल्लास का माहौल हैं,साथ ही छोटे से गांव ताजपुरा में एमपीपीएससी मे चयनित होने पर विशाल और उनके पिता अर्जुन सिंह जांगड़े को बधाई दी जा रही हैं,