गुर्जर समाज ने शीर्ष नेतृत्व का माना आभार आज राजगढ़ जिला मुख्यालय स्तर पर नव निर्वाचित भा ज पा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर को दोबारा जिले में दायित्व मिलने पर आज राजगढ मुख्यालय पर
ईष्ट देव श्री देवनारायण भगवान मंदिर परिसर में जिले के गुर्जर समाज ने एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर स्वागत सम्मान कर प्राटी के शीर्ष नेतृत्व का आभार गुर्जर समाज ने माना इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने यह भी माना कि मै अब छत्तीस कौम का नेता हु हम सब समरसता का भाव रखते हुए एक कुआं एक बावड़ी एक मंदिर एक श्मशान हो जातिगत भेदभाव ना हो हम सब मिलकर कार्य करें सब मिलजुलकर सभी समाज के साथ सामंजस्य बिठाकर कार्य करेंगे
कार्यक्रम में मुख्य रुप से जसवंत सिंह गुर्जर राधेश्याम उपेन्द्र छावरी सीताराम गुर्जर जयेंद्र गुर्जर रामनारायण गुर्जर रामनारायण जी लेहरी सर्जन सिंह करण सिंह गुर्जर केदार गुर्जर लोकेन्द्र गुर्जर केदार सिंह भुपेंद्र गुर्जर मोहन गुर्जर रामचंद्र गुर्जर नंदराम गुर्जर नवल सिंह गुर्जर सरजन गुर्जर कैलाश गुर्जर रामसागर गुर्जर सागर सिंह गुर्जर पृथ्वी सिंह गुर्जर जगदीश गुर्जर प्रेमसिंह गुर्जर शिवनारायण गुर्जर सहित अन्य समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे