राजगढ 24 जनवरी, 2025           
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) नरसिंहगढ़ द्वारा बताया गया कि नरसिंहगढ़ में अवैध कॉलोनियों निर्माण के संबंध में चार कालोनाईजरों को नोटिस जारी किए गए हैं। जिसमें गुना निवासी गोपालबाबू सोनी पिता राधेयश्‍याम सोनी एवं बृजेश बागडी पिता कुन्‍दनसिंह, ग्राम बोड़ा निवासी रमेशचन्‍द्र दत्‍तम माता रामबाई, ग्राम बोड़ा निवासी देवबाई पुत्री मदनलाल एवं ग्राम बोड़ा निवासी भागीरथ पिता धनसिंह को नोटिस जारी कर तीन दिवस तक जरूरी दस्‍तावेज जमा करने के निर्देश दिये गए हैं। आवश्‍यक दस्‍तावेज प्रस्‍तुत नहीं करने पर अनावेदकगणों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।