राजगढ 24 जनवरी, 2025           
कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्‍डर वाहन में गैस भरने का कृत करने पर राजू बरैठा पिता मदनलाल बरैठा निवासी गायत्री मंदिर के पीछे तहसील जीरापुर की दुकान से घेरलू गैस सिलेण्‍डर वाहन में भरते पाए जाने पर दस गैस सिलेण्‍डर एवं  एक विद्युत मोटर जप्‍त की कार्यवाही की गई। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए।
..