शा प्रा. वि. जोधपुरा के छात्र विकास गुर्जर का हुआ ओलंपियाड राउंड 2 विषय गणित कक्षा 4 में राज्य स्तरीय चयन*
*
जिला ओलंपियाड राउंड 2 के परिणाम में शासकीय प्राथमिक विद्यालय जोधपुरा संकुल केंद्र माचलपुर ब्लॉक जीरापुर जिला राजगढ़ से मध्य प्रदेश स्तर के लिए गणित विषय से विकास गुर्जर पिता शिवनारायण गुर्जर कक्षा चौथी का चयन हुआ । आपको बता दे की पूर्व से भी जोधपुरा विद्यालय नवाचार के लिए जाना जाता हे । इस उपलब्धि के लिए संकुल केंद्र प्राचार्य श्री दिनेश गौतम एवं जन शिक्षक बालचंद दांगी, मनोहर लाल दांगी आदि ने प्रधानाध्यापक श्री पूर सिंह राठौर एवं कक्षाध्यापक कैलाश चंद्र राठौर , अभिभावक गण व छात्रों को बधाइयां शुभकामनाएं दी ।