राजगढ 03 फरवरी, 2025

सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) जाति प्रमाण-पत्र अभियान में प्रगति लाएं। अभियान में आज तक 12837 आवेदन ऑनलाईन दर्ज हो चुके हैं। जो बन गए उन स्‍कूलों में वितरित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री शिवप्रसाद मण्‍डराह भी उपस्थित रहें। 

बैठक में उन्‍होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करें। सभी एसडीएम,  तहसीलदार, नायब तहसीलदार कोट्र का निरीक्षण करें। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आधार आईडी में प्रगति लाएं। 

बैठक में ई-केवायसी अप्रूवल से अधिक पैंडेंसी पाए जाने पर जेएसओ खिलचीपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए। जिला खाद्य अधिकारी प्रत्‍येक टीएल में ई-केवायसी की रिपोर्ट रखें। सभी जिला अधिकारी हाई कोर्ट के प्रकरणों को गंभीरता से लें। इस अवसर पर जिला अधिकारी उपस्थित रहें।