माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु निम्नलिखित व्यवस्था लागू की गई है:

*1. मंडी पार्किंग (खुजनेरा, ब्यावरा एवं कलीपीठ मार्ग से आने वाले वाहन):*
खुजनेर की ओर से आने वाले वाहन मंडी परिसर में पार्क किए जाएंगे।
ब्यावरा मार्ग से आने वाले वाहन, खिलचीपुर नाका में सवारी उतारकर मंडी में पार्क करेंगे।
कलीपीठ मार्ग से आने वाले वाहन, नाका नंबर 3 होते हुए खिलचीपुर नाका पर सवारी उतारकर मंडी में पार्क करेंगे।
*2. तंवर धर्मशाला पार्किंग (खिलचीपुर मार्ग से आने वाले वाहन):*
खिलचीपुर नाका पर सवारी उतारकर वाहन तंवर धर्मशाला में पार्क करेंगे।
*3. उत्कृष्ट मैदान (वीआईपी पार्किंग):*
वीआईपी पास धारक, खिलचीपुर नाका से अस्पताल मार्ग होते हुए, स्टेडियम के सामने से होते हुए उत्कृष्ट मैदान में पार्क करेंगे।
*4. टू-व्हीलर पार्किंग:*
AJK थाने के पीछे स्थित खाली मैदान में दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
*5. अस्पताल जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग:*
स्टेडियम के पीछे वाले मार्ग या नाका नंबर 3 के रास्ते से अस्पताल पहुंच सकते हैं।
📢 *सभी नागरिकों से अनुरोध:*
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें एवं सहयोग प्रदान करें।