------------------------ विश्व हिंदू परिषद ने गोरक्षा, गो संवर्धन की अनेक मांगों को लेकर मुख्यमंत्री , जिलाधीश को दिया ज्ञापन

--
राजगढ़ जिला मुख्यालय पर क्षेत्रीय गौ रक्षा प्रमुख सोहन जी विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिला राजगढ़ द्वारा विभाग मंत्री अशोक गुप्ता जिला अध्यक्ष तेजेंद्र उपाध्याय जिला मंत्री आशीष मेवाडे हर्षवर्धन तोमर सह मंत्री मयंक जायसवाल गोरक्षा प्रमुख लक्ष्मीनारायण तंवर जिला प्रचार प्रसार प्रमुख लखन गुर्जर की उपस्थिति में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम जिलाधीश महोदय को गोरक्षा, गो संवर्धन के लिए ज्ञापन सोपा गया। इसमें मांग की गई कि
1 गोवंश तस्करी में उपयोग किए जाने वाले वाहनों को तुरंत राज सात किया जाए।
2 एक से अधिक बार गोवंश तस्करी में लिप्त आरोपी पर रासुका का लगाई जाए
3 संजीवनी पशु एंबुलेंस को गोवंश के लिए शुल्क मुक्त किया जाए
4 गौशालाओं को 5 हॉर्स पावर का कनेक्शन मुक्त दिया जाए
5 गो उत्पादों को टैक्स मुक्त किया जाए
6 प्रत्येक गोपालक को प्रति गाय के हिसाब से ₹1200 का गोवंदन राशि शुरू की जाए ऐसी 30 मांगे मुख्यमंत्री जी के सामने रखी गई