राजगढ़ पुलिस ने चोरी की मोटर सायकल को बरामद कर आरोपी को पकड़ा

****
18 मार्च 2025 को फरियादी अरबाज खान पिता अब्दुल नजीर निवासी पुरा राजगढ़ द्वारा थाना कोतवाली राजगढ़ में दरगाह गेट के पास से उनकी मोटर सायकल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिस पर थाना कोतवाली राजगढ़ में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य मिश्रा (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी श्री अरविंद सिंह राठौर (राजगढ़ अनुभाग) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली राजगढ़ निरीक्षक उमाशंकर मुकाती के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम ने नया दशहरा मैदान संकट मोचन से आरोपी को पकड़ा और चोरी गई मोटर सायकल को शीघ्र बरामद किया, जिससे चोरी का पर्दाफाश हुआ।
विवेचना के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कोतवाली राजगढ़ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल संज्ञान लिया गया और आरोपी की धरपकड़ के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया। 19 मार्च 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की गई मोटर सायकल लेकर एक व्यक्ति दशहरा मैदान के पास बैठा हुआ है। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर उस व्यक्ति को घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दरगाह गेट के पास से मोटर सायकल क्रमांक एम.पी. 33 एम.एस. 6978 एच.एफ. डिलक्स चोरी की थी। आरोपी बाबू पिता गोवर्धन तंवर उम्र 25 वर्ष निवासी मड़ा पुरा से मोटर सायकल जब्त की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली राजगढ़ निरीक्षक उमाशंकर मुकाती, सउनि बने सिंह दांगी, प्र.आर. औमप्रकाश, प्र.आर. बीरेन्द्र यादव, धर्मेन्द खीची की महत्वपूर्ण भूमिका रही।