राजगढ़ 26 मार्च, 2025
लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकीय विभाग द्वारा ग्रीष्‍मकाल के दौरान पेयजल व्‍यवस्‍था की निगरानी व प्राप्‍त शिकायतों के तत्‍काल निराकरण के लिए विभाग के अधिकारियों को तैनात किया है। विकासखण्‍ड राजगढ़ एवं ब्‍यावरा की सहायक यंत्री श्रीमती पूर्वा शर्मा मो. नं. 9993940434 एवं उपयंत्री श्री फूल कुमार दुबे मो.नं. 8770057034 विकासखण्‍ड नरसिंहगढ़ एवं सारंगपुर में सहायक यंत्री श्री देवेन्‍द्र सिंह गौड मो.नं. 9981774325 एवं उपयंत्री श्री कमलेश पाटीदार मो.नं. 8770612058 एवं विकासखण्‍ड खिलचीपुर एवं जीरापुर सहायक यंत्री श्री विकास बघेल मो.नं. 9074518982 एवं उपयंत्री श्री दिग्‍विजय तिर्की मो.नं. 8827720879 की ड्यूटी लगाई गई है। उक्‍त अधिकारी पेयजल से संबंधित प्राप्‍त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करेंगे। 
.