कायस्थ समाज महिला मंडल ने मानाया होलीफाग उत्सव*

*
कायस्थ महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष विस्वास कैलाश सारंग प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव संगठन मंत्री कैलाश सक्सेना प्रदेश सचिव श्यामबाबू सक्सेना के कुशल नेतृत्व में देशभर के साथ मध्य प्रदेश में भी कायस्थ समाज के कार्यक्रम समय समय पर होते रहते हैं। जिसमे राजगढ़ जिला हमेशा चर्चा में रहता हैं। जिसका मुख्य कारण जिले के लगनशील जुझारू जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना महिला इकाई जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सक्सेना की जिला टीम की सक्रियता को देखा गया।हाल ही में जिले की टीम ने पूरे जिले में दिवंगत हुए गमी परिवारों में रंग डालने की परंपरा निर्वाहन किया महिला इकाई जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रमिला की टीम की महिला मंडल चित्रांश हैप्पी ग्रुप ने उत्सव वाटिका में शानदार फाग होली उत्सव अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया।
कार्यक्रम में साक्षात चित्रगुप्त भगवान बनाएं एवं फाग होली खेलने के लिए कृष्ण राधा का नृत्य प्रस्तुती आकर्षण का केंद्र बना।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाजपा की जिला महामंत्री श्रीमती नीलम सक्सेना,श्रीमती अभिलाषा सक्सेना छापरा पलक सक्सेना अर्चना सक्सेना मोनाली सक्सेना रेणु सक्सेना मोना सक्सेना ब्यावरा मधु सक्सेना सारंगपुर सहित अन्य प्रतिभागियो को सम्मानित कर पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर श्रीमति बबिता सक्सेना श्रीमति मंजू सक्सेना श्रीमति सुमन सक्सेना श्रीमति वंदना सक्सेना श्रीमति ममता सक्सेना श्रीमति संगीता सक्सेना श्रीमति रचना सक्सेना श्रीमति रश्मि सक्सेना प्रमुख रूप से उपस्थित रही। सभी ने
रंगारंग कार्यक्रम में सहभोज का लुप्त भी उठाया।