नगर परिषद अध्यक्ष एवं पुलिस कर्मियों का नेत्रदान संकल्प

राजगढ़,, स्टार मित्रमंडल राजगढ़, सदगुरु सेवा ट्रस्ट आनंदपुर के साझे स्व. श्रीमती बिरदीबाई गुप्ता की स्मृति में मंगल भवन राजगढ़ में आयोजित विशाल नेत्रजांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन हुआ।
शिविर में 230 लोगों की आंखों की जांच की गई एवं 25 लोगो के मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु पात्र पाया। इनके ऑपरेशन सदगुरु सेवा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क किए जाएंगे एवं आवश्यक दवाई व चश्मे प्रदान किए जाएंगे।
शिविर में राजगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष ने नेत्रदान का संकल्प लेते हुए नेत्रदान की अपील की।
इस अवसर पर नवज्योति नेत्रदान समिति जीरापुर की अध्यक्ष पूजा गुप्ता,कमलेश गुप्ता, अनिल सेन की उपस्थिति में पुलिस विभाग में कार्यरत टी आई उमाशंकर मुकाती, एएसआई धीरेन्द्र लाल ,विशाल परमार, अरविन्द कुमार, सागर सिंह मीणा,मुकेश सिंह खींची, रामेश्वर नागर,दीपक रघुवंशी,विनोद कुमार, घीसलाल वर्मा, ए एसआई, एवं नवीन कुमार प्रधानाध्यापक, मातरण्ड सिंह सोलंकी, शैलेन्द्र विजयवर्गीय, शाकिर अली, राजेन्द्र (राजू फलौदी) , विनोद कुमार साहू, भूपेंद्र सिंह लखनोद, दुष्यन्त भटनागर, जितेन्द्र जायसवाल, सत्यनारायण विजय, मनोज सिंह हाड़ा, संजय विजयवर्गीय, बलराम खटनावलिया बने मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया। इस शिविर में 23 नेत्रदान संकल्प लिए गए।