बच्चों को देश का भविष्य कहा जाता हैं। शिक्षक ही छात्र को संस्कारवान आदर्श कुशल नागरिक बनाता है। जीवन को जीने की कला सिखाता है जब शिक्षक अपने   कर्तव्य काल को पूरा करता है  तो शासन प्रशासन सेवानिवृति देकर सम्मानित किया जाता हैं। शासकीय मौलाना अबुल कलाम आजाद विद्यालय में  आयोजित सेवानिवृत कार्यक्रम में संस्था की सीनियर शिक्षिका श्रीमति उषा सक्सेना को पूरे विद्यालय परिवार ने नम आंखों से विदा किया। श्रीमति उषा सक्सेना के
विदाई समारोह में उपस्थित छात्र छात्राएं एवं विद्यालय परिवार की आंखे नम हो गई। संस्था के वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया की सक्सेना मैडम से हमे बहुत सीखने को मिला बच्चों ने भी सक्सेना मैडम को अपनी ओर से स्नेह का उपहार दिए। कायस्थ समाज के जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना महिला इकाई की जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सक्सेना ने श्रीमति उषा सक्सेना को पुष्पमाला पहनाकर शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर कायस्थ महासभा के राजगढ़ जिला मार्गदर्शक दक्ष सक्सेना युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विपुल सक्सेना प्रदेश कार्यकारणी से विजय सक्सेना उज्जैन महिला इकाई की श्रीमति ममता सक्सेना श्रीमति ऋतु सक्सेना अपने उद्बोधन में श्रीमती उषा सक्सेना ने कहा मेने शासकीय सेवा को ईमानदारी पूर्णनिष्ठा से किया पूरे सेवाकाल में उच्च अधिकारियों को कोई शिकायत नहीं मिला न ही शिकायत का मोका मिला। सभी जगह मुझे हर छात्र छात्राएं से सम्मान मिला मुझे सभी ने बहुत स्नेह दिया। मेरी प्रारंभिक सेवा शाजापुर जिले से प्रारंभ होकर राजगढ़ भोपाल तक हुई। उन्होंने राजगढ़ जिले के शासकीय विद्यालय देहरी बामन, हायर सेकेण्डरी स्कूल करेड़ी में बहुत ही अच्छा समय देकर संस्कारवान छात्र छात्राओं को घड़ा। उनकी दी गई शिक्षा से आज बहुत से छात्र छात्राएं शासकीय सेवा में उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे। कायस्थ महासभा जिला राजगढ़ के युवा प्रकोष्ठ के विपुल सक्सेना ने श्रीमति उषा सक्सेना को अब कायस्थ समाज को समय देनेका आग्रह किया। श्रीमति उषा सक्सेना ने विपुल सक्सेना के आग्रह को स्वीकार करते हुए जिले में कायस्थ समाज की गतिविधियों को विस्तार करने   को कहा। समय समय पर कार्यक्रमो में शामिल होगी।