बीजासन के दरबार में आज महाकाल नगरी के पुजारीयों द्वारा शाम 6 बजे भव्य आरती उतारी जायेगी, माँ के हजारों भक्त बनेंगे साक्षि। राजेश दुबे संडावता

।
माँ बीजासन के दरबार में चतुर्थ बार भव्य राम कथा के आयोजम। में हजारों श्रोता प्रतिदिन दोपहर में राम कथा का लाभ ले रहे हे। पंडित श्याम मनावत ने पांच दिनों में श्री राम कथा जन्म के कारण, मनु और शतरूपा का सृष्टि में पहला जोडा, राजा दशरथ का पुत्र प्राप्ति के लिये कुलगुरु वशिष्ठ के कहने पर यज्ञ करना, राम जन्म, विश्वामित्र द्वारा यज्ञ की रक्षा के लिये राम लक्ष्मण को अयोध्या से ले जाना, यज्ञ की रक्षा करते हुए राम , लक्ष्मण द्वारा ताड़का सहित अन्य राक्षसों का वध करना, जनकपुरी से सीता स्वयम्बर के लिये विश्वामित्र को निमंत्रण आना, राम द्वारा रास्ते में अहिल्या का उद्धार करना, सीता का पुष्प वाटिका में गौरी पूजन के लिये आना, राम और सीता को एक दूसरे को देखकर सुध बुध खोना, राम द्वारा धनुष तोड़ना, सीता से विवाह करना आदि प्रसँग भक्तों को संगीतमय कथा करतें हुए भजनों के साथ जीवन जीने की कला बतातें हुए सुनाये।
राम कथा में संडावता, भ्याना, लीमाचौहान, पाडल्या माता सहित क्षेत्र के 40 गाँवो के भक्त जन शामिल होकर भगवत् चर्चा का लाभ लें रहे है। कथा के मध्य में 1दुल्हा बनें है राम बधाई सब भगतन नें । 2 स्वागतम स्वागतम, श्री राम का स्वागतम, सुस्वागतम। 3 रुक जाओ तनिक रघुवीर सिया अभी छोटी है आदि आदि सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी जा रही है जिस पर भक्त जन मंत्र मुग्ध होकर नृत्य कर रहे है। शुक्रवार को पुजारी परिवार द्वारा श्री राम कथा समापन पर आरती उतारी गयी।
बिहार के कारीगरों द्वारा बनायी गयी सात मंजिला यज्ञ शाला के 108 कुंड में मुख्य यजमान अनिल महेश्वरी नरसिंहगढ़ वाले के साथ ही अन्य यजमान जन यज्ञाचार्य पंडित इंद्रजीत पाराशर एवं पंडित संजय कृष्ण व्यास ग्रामआचार्य श्याम पाठक के निर्देशन में विश्व कल्याण भाव के साथ देवाताओ के निमित्त आहुतियाँ दे रहे है।
शनिवार को अष्टमी के महापर्व पर होगी भव्य महाआरती और शिव तांडव नृत्य।
माँ बीजासन के दरबार में चल रहे सभी धार्मिक आयोजनों में आम श्रद्धालुओ के लिये भी अनेक प्रकलप के माध्यम से कार्य किये जा रहे है। शनिवार को शाम 6 बजे माँ के प्रांगण में महाकाल नगरी के पुजारी जन भव्य महाआरती उतारकर माँ की आराधना करेंगे। दिल्ली उतराखंड से आये कलाकार शिव तांडव कर माँ भगवती के अनेक स्वरुप का दर्शीर्थियो को दर्शन करवायेंगे। माँ बीजासन मन्दिर के भव्य दरबार में लगी समिति सदस्यों ने सभी भक्तों से समय पर आकर धार्मिक आयोजन में सहभागीता करने की अपील की है।
धार्मिक आयोजन में किसी भी प्रकार का विघ्न नहीं हो इसलिये पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने मन्दिर परिसर में चाकचौबंध उपाय किये है। लीमाचौहाँन थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया की सुरक्षा के लिये हमने पुख्ता इंतजाम कर रखें है। भक्तजन आते जाते समय वाहन सावधानी से चलायें एवं मँहगे गहनें पहनकर भीड़ में नहीं आये।