** राजगढ़
जुमे के मौके पर दरगाह मस्जिद पर खास नमाज अदा की गयी और अमन चैन शांति की दुआ की गयी।
 वक़्फ़ दरगाह हज़रत बाबा  बदख्शांनी कमेटी  सदर मोहम्मद शफीक खान एवं कमेटी मेंबर शाकिर अली द्वारा भी जुमे की नमाज़ के बाद अहम  संदेश दिया सदर बोले "वक़्फ़ अमेंडमेंट बिल 
यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी और न्यायसंगत प्रबंधन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। साथ ही, इससे मुस्लिम समाज के कमजोर लोगों को शिक्षा मिलेगी    मध्यप्रदेश राज्य वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष (केबिनेटमंत्री दर्जा)डॉ सनवर पटेल द्वारा मुस्लिम गरीब तबके  के लिए वक़्फ़ की आय का 50% शिक्षा क्षेत्र के लिए खर्च किया जाएगा  रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी जिन लोगों ने सालों से वक़्फ़ सम्पति पे कब्ज़ा कर अपना होटल,मकान एवं दुकानें बनाकर क़ौम का रहनुमा बनकर उन्हें गुमराह कर रहे ।।।

नए संशोधन बिल का स्वागत करते हुए दरगाह कमेटी द्वारा नमाज बाद लड्डू बाटें गए।।