राजगढ़, शनिवार — शासन स्तर पर संचालित समग्र ई-केवाईसी अभियान की धीमी प्रगति पर जिला कलेक्टर डा.गिरीश कुमार मिश्रा सख्त रुख अपनाते हुए जिला पंचायत सभागृह में आयोजित समीक्षा बैठक में नाराजगी जताई। बैठक में ई-केवाईसी कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत बाड़गांव (अतिरिक्त प्रभार परालिया, ज.प. जीरापुर), ग्राम पंचायत तरेना 59 (ज.पं. ब्यावरा), एवं ग्राम पंचायत सेदरा (ज.पं. खिलचीपुर) के सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं ग्राम पंचायत दरियापुरा (ज.पं. खिलचीपुर) के ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर दी गई।

इसके अलावा, ई-केवाईसी कार्य में प्रगति न लाने पर ग्राम पंचायत हिम्मतपुरा, तरेना 86 (ब्यावरा) एवं पीपल्दा (जीरापुर) के ग्राम रोजगार सहायकों का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्राम पंचायत खोखेड़ा, सेमलीकांकड़, दुर्गपुरा (खिलचीपुर), पीपल्दा (जीरापुर), सीलखेड़ा, किशनगढ़ (ब्यावरा) एवं मोहनपुरा (राजगढ़) के सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

इसके साथ ही जिला पंचायत ब्यावरा के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी की एक वेतन वृद्धि रोकी गई है तथा जिला पंचायत खिलचीपुर के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

बैठक में निर्देशित किया गया कि आगामी एक सप्ताह में ई-केवाईसी प्रगति में सुधार लाया जाए, अन्यथा और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


---