दिनांक 07.05.2025 को हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई प्रेषित की। जिला अभिभाषक संघ, राजगढ़ द्वारा आज जिला अभिभाषक कक्ष में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पहलगाव आतंकवादी हमले के विरोध एवं जवाब में हुए ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर हर्ष उल्लास मनाया।

जिला अभिभाषक संघ, राजगढ़ के अध्यक्ष श्री अविनाश चन्द्र दशहेरिया एडव्होकेट ने भारत माता की उदघोष के साथ हिन्दुस्तानी सेना एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई प्रेषित कर देश के साथ खड़े रहने की अपील की। तभी राष्ट्रीय कवि फैजान हिन्दुस्तानी ने इस उपलक्ष पर ओजस्वी कविता पाठ किया।
अभिभाषक एहतेशाम सिद्दीकी ने देश के समस्त अभिभाषकों से अपील की कि भविष्य में कोई भी अभिभाषक किसी भी आतंकवादी गतिविधि में पाये जाने वाले व्यक्ति की पैरवी न करे, जिसकी सभी अभिभाषकों ने समर्थन किया। इस उपलक्ष में श्री आफताब जमील खॉन, अमित व्यास, श्री मनोज व्यास, अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष मनोज गुर्जर, लाड़सिंह जायसवाल, सचिव आलोक श्रीवास्तव एवं श्रीमति सोनिया दशेहरिया, श्री एम.एल. जांगडे, श्री पी.एस. पवांर, श्री पी.सी. शर्मा, श्रीमति प्रभा शर्मा, श्री जे.पी. शर्मा, श्री सचिन दुबे, श्री नवनीत किशोर शर्मा, श्री ऋषिराज शर्मा, श्री कृष्णा पंचौली, श्री अर्जुन टैलर, श्री मोहम्मद सिद्दीक, श्री राकेश गोड, श्री हेमराज अहिरवार, श्री हीरालाल जांगडे, श्री हैदर अली, श्रीमति कल्पना शर्मा, श्री अशोक जाट, श्री रमेशचंद्र धाकड, श्री विजय शर्मा, श्री सुरेश दांगी सहित समस्त अभिभाषकगण एवं मातृशक्ति अभिभाषकगणों ने हिन्दुस्तान की सेना की सफलता पर जश्न मनाया व मिठाई बांटी।