सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी निगरानी भ्रामक अथवा आपत्ति जनक पोस्ट शेयर करने पर होगी कड़ी कार्रवाई किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकारी अमला मुश्तैद रहे आमजन को स्वास्थ्य, पेयजल, परिवहन, ईधन, खाद्यान्न जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता पर रहे विशेष ध्यान अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां स्थगित जिला स्तरीय ईसीडेंट रिस्पांस समिति की बैठक आयोजित

राजगढ़ 10 मई, 2025
वर्तमान आकास्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत जिला स्तरीय ईसीडेंट रिस्पांस समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में किसी भी आपात स्थिति में जिले के नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गई। कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा कहा गया कि आपात स्थितियों से निपटने के लिए जिले का सरकारी अमला पूरी तरह मुस्तैद रहे। उन्होंने कहा कि आगामी आदेश तक अधिकारियों/कर्मचारियों का अवकाश स्थगित रहेगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा, वनमंडलाधिकारी श्री बैनी प्रसाद दोतानिया सहित ईसीडेंट रिस्पांस समिति के सदस्य मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले में सोशल मीडिया पर पैनी निगरानी रखी जा रही है, किसी भी तरह की भ्रामक अथवा आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपेक्षा है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाली कोई पोस्ट शेयर न करें। सरकार के अधिकृत मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर दी जाने वाली खबरों पर ही विश्वास करें। जिले के सभी अधिकारी सतर्क रहे और सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट मिलने पर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करें, ताकि शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जा सके। बैठक में उन्होंने जिले में स्वास्थ्य, पेयजल, परिवहन, ईधंन, खाद्यान्न, पशु चिकित्सा, अग्निशमन व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं की सुचारू उपलब्धता की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही कहा गया कि कहीं भी आवश्यक सामग्री की काला बाजारी की स्थिति न बने। बैठक में जिले में सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं निरंतर गश्त किए जाने के भी निर्देश दिए गए। आपात स्थिति में वॉलेंटियर्स को तैयार करने के लिए भी निर्देश दिए गए। आमजन को ब्लेक आउट अथवा अन्य परिस्थितियों के दौरान क्या करना है इसके संबंध में जागरूक बनाने के लिए भी कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाइंयो एवं अन्य उपचार सामग्री का पर्याप्त भंडारण रहे। एंबुलेंस सेवाएं 24 घंटे तत्पर रहें। आक्सीजन सप्लाई की निर्बाध व्यवस्था हो। रक्त दाताओं की सूची भी अद्यतन रखी जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा ने कहा कि सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला स्तर पर डिस्ट्रिक कमांड एवं कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा। उन्होंने कहा कि समूचे जिले में वायरलेस से संदेशों का आदान-प्रदान की सुविधा भी सक्रिय रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने जिले में एहतियातन फायर सेफ्टी के लिए आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में सायबर सेनेटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि ब्लेक आउट के दौरान पालन किए जाने वाले निर्देशों से आमजन को भली भांति अवगत कराया जाए। पुलिस अधीक्षक ने दुर्घटना की स्थिति में रेस्क्यू इंतजामों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को समय-समय पर आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराने के भी बेहतर इंतजाम रहें, कही भी सूचनाओं को लेकर भ्रामक की स्थिति निर्मित न हो। बैठक में धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा इंतजामों के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा भी मौजूद थे।