मृत शासकीय सेवक का पेंशन प्रकरण निराकृत

राजगढ़ 19 जून, 2025
मध्यप्रदेश शासन भोपाल एवं कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार प्रत्येक माह सेवा निवृत्त होने वाले शासुकीय सेवकों को जिला प्रशासन द्वारा पीपीओ / जीपीओ प्रदान कर शाल श्रीफल से पेशनर्स का सम्मान किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ. मिश्रा व्दारा उपसंचालक कृषि कार्यालय में कार्यरत श्री संजय शांतनु कात्रे का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण उनके पेंशन प्रकरण तैयार करने में तकनीकी समस्या आने से कोष एवं लेखा भोपाल एवं टी०सी०एस० कंपनी से कलेक्टर व्दारा सतत बात की जाकर पेंशन का निराकरण कराया गया। गुरूवार को पीपीओ तैयार कर उनकी पत्नि श्रीमति छाया कात्रे को कलेक्टोरेट कक्ष में शाल एवं श्रीफल देकर पीपीओ का वितरण किया गया। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा उनकी उपादान राशि का भी आज ही भुगतान छाया कात्रे के बैंक खाते में जमा कराया गया।