*
दिनांक 19/04/25 को फरियादी  किशोरोलाल साहू द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया था कि दिनांक 09/04/25 को कृषि उपज मंडी नरसिंहगढ़ से 258 क्विंटल सरसों ट्रक क्रमांक RJ11GB0671 में लोड कराई थी जिसे भरतपुर राजस्थान पहुंचना  था जो आज दिनांक तक नहीं पहुंची है मुझे शंका है कि चालक और परिचालक के द्वारा मेरे द्वारा लोड किए गए सरसों से अमानत में ख़यानत कर माल को खुर्द बुर्द कर गायब कर दिया है इस पर से थाना नरसिंहगढ़ में फरियादी की रिपोर्ट पर  अपराध क्रमांक 159/25 धारा 316(2) 316 (3) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । पुलिस द्वारा लगातार प्रयास कर टेक्निकल डाटा का एनालिसिस कर आरोपी धर्मेंद्र परिहार पिता सुगर सिंह परिहार उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम अमरसिंह का पुरा थाना पिनाट जिला आगरा उत्तर प्रदेश से दिनांक 17/06/25 को  आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय नरसिंहगढ़ में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाकर पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि मैने पूरा माल नरसिंहगढ़ से लोड करके धौलपुर के राजाखेड़ा के पास ग्राम बाबरपुर थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर में मैं अपने साथी बचन सिंह पिता शिवचरण सिंह निवासी ग्राम बाबर पुर थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान के ईट भट्टे पर उतार दिया था उसके बाद कुछ माल हमने बेच दिया बाकी सरसों बचन सिंह के घर रखा है दिनांक 20/06/25 को बचन सिंह को ग्राम बाबरपुर थाना राजाखेड़ा से गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों की निषादेही पर ग्राम बाबर पुर थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर से 61 कट्टी सरसों एवं धर्मेंद्र की निषादेही से 3,50,000 रु नगद जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई है आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ जारी है इस प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश एवं उक्त अपराध में इस्तेमाल किया गया ट्रक की तलाश किया जा रहा है।

उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान, उप निरीक्षक अभय सिंह,प्रधान आरक्षक वीरेंद्र मौर्य,प्रधान आरक्षक केशव सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक यादव, आरक्षक सुनील मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।