डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर संगोष्ठी आयोजित, श्रद्धांजलि अर्पित

वार्ड 08, संकट मोचन कॉलोनी — भारतीय जनसंघ के संस्थापक और महान राष्ट्रभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी शक्ति केंद्र, वार्ड 08, बूथ 102 पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन संकट मोचन कॉलोनी में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। उपस्थित वक्ताओं ने उनके जीवन, राष्ट्र के प्रति समर्पण और कश्मीर से संबंधित योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
संगोष्ठी में वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि "एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे" का नारा आज भी देशभक्ति की भावना को प्रेरित करता है।
कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं, नागरिकों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। अंत में, सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया इस मैके मे मौजूद रहे बूथ अध्यक्ष महेंद्र सिंह प्रजापति, बूथ प्रभारी एवं दरगाह कमेटी सदर मोहम्मद शफीक खान, पूर्व पार्षद एवं शक्ति केंद्र के सह प्रभारी पंडित ओम प्रकाश शर्मा,मन की बात के प्रभारी महेश पुष्पपद (मास्टर्स सहाब) , बी एल ए टू प्रेम सिंह, नितिन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।।।