सिहोर,  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) मध्यभारत प्रांत का चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग भगवान चिंतामण गणेश की नगरी सिहोर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 19 जून से प्रारंभ हुए इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रांत के 18 जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और विभिन्न सत्रों के माध्यम से संगठनात्मक कार्यशैली, विचारधारा एवं नेतृत्व कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

अभ्यास वर्ग के उद्घाटन सत्र में एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष जी चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पंच परिवर्तन के सिद्धांत पर प्रेरणादायक मार्गदर्शन देते हुए कहा, *"पंच परिवर्तन केवल नारे तक सीमित न रहे, बल्कि हमारे स्वभाव का हिस्सा बने। इसके लिए धरातल पर सक्रिय कार्य करने की आवश्यकता है।"*

 

इस अभ्यास वर्ग के समारोप सत्र में संगठन की आगामी कार्ययोजना एवं संरचना को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। मध्यभारत प्रांत की नवीन संगठनात्मक जिम्मेदारियों की घोषणा करते हुए राजगढ़ जिले में श्री रामबाबू दांगी को विभाग प्रमुख, श्री रोहित सोनी को विभाग संगठन मंत्री, श्री अमन व्यास को विभाग संयोजक, कु. उमा बैरागी को विभाग छात्रा प्रमुख, श्री देवेंद्र कुमार विमल को जिला प्रमुख तथा श्री शुभम शर्मा को जिला संयोजक नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ अधिकारी, अभाविप के प्रदेश व प्रांत स्तर के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, प्रशिक्षकगण एवं पूर्व छात्र नेता उपस्थित रहे। वर्ग में शैक्षणिक, सामाजिक व राष्ट्रीय विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह अभ्यास वर्ग न केवल संगठनात्मक मजबूती का परिचायक रहा, बल्कि नवदायित्व प्राप्त कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना।