नगर में यूं तो नेताओं की कोई कमी नहीं है पद पाने के इच्छुक फूलमाला साफा पहनने के इच्छुक  नेताओं को नगर की जन समस्या मैं रुचि नहीं दिखाई दे रही है या फिर सिर्फ नाम के नेता है इनकी पकड़ नगर तक ही सीमित है इस प्रकार की चर्चा नगर में होती है लोगों का कहना है कि हमारा नाम नहीं छापना क्योंकि कौन बुराई ले सही कहेंगे तो नाराज हो जाएंगे जबकि यहां दमदार एक भी नेता नहीं है जो नेता बनने  की कोशिश करते हैं उनकी टांग खींचने वालों की भी कमी नहीं है सब अपने स्वार्थ की राजनीति करते हैं कपड़े पहनने से कोई नेता नहीं होता ऐसी कई प्रकार की चर्चाएं नगर में होती है लोगों ने यहा भी कहा कि नगर में करीब 4 वर्ष पूर्व नरसिंहगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह  द्वारा नगर में सर्व सुविधा युक्त अस्पताल निर्माण की सौगात दी गई थी भूमि पूजन भी अस्पताल परिषद में किया गया था परंतु जगह कम होने के कारण जगह चिन्हित करने का सिलसिला चला रहा बाहर से जगह चिन्हित करने के लिए टीम भी आई जगह भी देखी गई परंतु 4 वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी अभी अस्पताल का काम अधर में लटका हुआ है जबकि नगर व आसपास के दर्जनों गांव नगर से जुड़े हुए हैं अगर दुर्घटना में घायल या मृत्यु होने पर पीएम के लिए  यहां से रेफर किया जाता नगर में जब सर्व सुविधा युक्त अस्पताल का भूमि पूजन फूल माला आतिशबाजी साफा बांधकर जोर-शोर से किया था उस समय नगर में प्रशंसा थी  लोगों का कहना है कि फूल माला साफा बांधने बंधवाने तक सीमित था भूमि पूजन  उल्लेखनीय है  
की नगर में कॉलेज की मांग कई वर्षों से उठाई जा रही है, गोवंश दर-दर भटक रहा है दुर्घटनाओं में आए दिन मौत की गाल में समा रहा है, जबकि नगर में कई एकड़ भूमि शासकीय राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है