*

कोर कमेटी एवं करणी सेना परिवार के मुखिया ठा.जीवन सिंह शेरपुर एवं शैलेंद्र सिंह जी झाला ने पूर्व अध्यक्ष कु.चंद्रपाल सिंह जी सोनगरा ठिकाना खेड़िया खेड़ी की अनुशंसा पर एवं पूरे राजगढ़ जिले के पदाधिकारियों व सभी तहसील अध्यक्षों एवं करणी सैनिकों से राय मशवरा कर राजगढ़ जिले में सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले, कर्मठ, निष्ठावान एवं ऊर्जावान साथी कुंवर मयंक प्रताप सिंह जी राजावत ठि.मुवालिया जागीर को करणी सेना परिवार, राजगढ़ जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया एवं कु.चंद्रपाल सिंह जी सोनगरा को प्रदेश उपाअध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। 
जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर मयंक बना मुवालिया जागीर ने प्रदेश कोर कमेटी एवं सभी करणी सैनिकों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही कहा कि मुझे जो दायित्व प्रदेश कोर कमेटी ने सौंपा है में उसका पूर्ण निष्ठा से निर्वाह करूंगा।