कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अच्छे काम करने वालों की होगी प्रशंसा एक डॉक्टर सहित तीन स्टॉफ नर्स और एक सीएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी

राजगढ़ 30 जून, 2025
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभा पटेल ने सोमवार को खिलचीपुर और जीरापुर ब्लाक की स्वास्थ्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों पर संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोष जनक नहीं होने पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पटेल खिलचीपुर ब्लॉक के ग्राम बड़बेली उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां उन्हें सीएचओ डॉ. कीर्ति देशमुख अनुपस्थित मिले। इसके बाद सीएमएचओ खिलचीपुर अस्पताल में पहुंची। यहां इंजेक्शन कक्ष में गंदगी, कोल्ड चैन में अव्यवस्थित वैक्सीन और खूले हुए आयरन सुक्रोज इंजेक्शन देखकर नाराजगी व्यक्त की। इन सभी वार्डों के इंचार्ज को बुलाकर उनसे जवाब मांगा गया है। वहीं खिलचीपुर अस्पताल की डॉ. प्रियदर्शनी सर्राफ पिछले कई दिनों से अनुपस्थित हैं। इसकी जानकारी लगने पर उन्हें भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। खिलचीपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमवारिया का निरीक्षण करने पर वहां भी ताला लगा पाया गया। खिलचीपुर ब्लॉक में इतनी अव्यवस्थाओं पर सीएमएचओ ने बीएमओ को तीन दिवस में व्यवस्था सुधारने हेतु निर्देशित किया है।
मरीजों से हो अच्छा व्यवहार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभा पटेल जीरापुर अस्पताल के प्रसूती वार्ड में पहुंची और उन्होंने वहां सीधे महिलाओं से स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने वार्ड में मौजूद सभी प्रसूताओं को ये संदेश दिया कि सरकारी अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं निःशुल्क होती हैं। इसके लिए कोई यदि पैसों की मांग करे तो सीधे मुझसे शिकायत कर सकते हैं। शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी। जीरापुर अस्पताल के निरीक्षण में गार्ड और वार्ड बॉय अनुपस्थित मिले। वहीं अस्पताल में ड्यूटी पर डॉ. प्रियंका नरवरे भी अनुपस्थित मिलीं। इन सभी को भी नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला महामारी नियंत्रक डॉ. महेंद्र सिंह और डॉ. ऋषि विजयवर्गीय मौजूद थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पटेल ने कहा कि वे स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हम प्रयासरत हैं, अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारी की प्रशंसा की जाएगी। वहीं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कार्रवाही प्रस्तावित की जाएगी।