राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमरी के तहत आने वाले ग्राम आंखखेड़ा के ग्रामीण को आजादी के बाद से  आज दिनांक तक नहीं मिला शांति धाम का लाभ,खुले स्थान में ही करना पड़ता है बारिश के दिनों में अंतिम संस्कार,नाले पर भी नहीं बनाया पुल, ऐसे में बारिश के दिनों में काफी परिस्थितियों के बीच ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है,आपको बता दे की राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आने वाली ग्राम पंचायत उमरी के ग्राम आंख खेड़ा में ग्राम पंचायत द्वारा तालाब वाले रास्ते पर पुलिया का निर्माण तो कर दिया गया, ऐसे में पुलिया निर्माण के दौरान लापरवाही करते हुए पुलिया के एक साइड रास्ते पर मटेरियल नहीं डाला गया है जिसके कारण रास्ता नीचे हो गया और अब बारिश का पानी भर गया और कीचड़ मच गया,इसके कारण या मार्ग बंद हो गया ऐसे में ग्रामीण कुछ घरों के बच्चे परिवार वाले लोग काफी परेशानी  के बीच निकलते हैं आपको बताते हैं कि इस पंचायत में गांव में भी कहीं जगह कीचड़, स्कूल परिसर में भी गंदगी,शांति धाम नहीं होने से गांव में भी काफी परेशानियों के बीच खुले स्थान पर ही अंतिम संस्कार करते हैं जानकारी के अनुसार आंख खेड़ा के प्राथमिक स्कूल से कुछ ही दूरी पर स्थित नाले के  मुक्ति धाम की भूमि है वही खुले स्थान पर ही अंतिम संस्कार करते हैं ऐसे में ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा 2 वर्ष पूर्व निर्माण के लिए गड्ढे तो खोदे गए थे और गिट्टी भी डाली गई थी लेकिन आज दिनांक तक निर्माण शुरू नहीँ हुआ है,लेकिन निर्माण का कोई आज तक ठिकाना नहीं ऐसे में ग्रामीण ग्रामीणों ने सी एम हेल्पलाइन नंबर 181 ओर राजगढ़ कलेक्टर कार्यलय पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है, 
इनका कहना है 
आँखखेड़ा गांव में यह रास्ता वर्षो से बंद था,शासन से पुलिया निर्माण की राशि मिली थी हमने पुलिया निर्माण कर दिया, ओर रास्ते के लिए कोई राशि नहीँ मिली है हम वरिष्ठ अधिकारियो कों अवगत कराएंगे, राशि मिलेगी तो हम काम कराएंगे,साथ ही शांति धाम के लिए कोई राशि नहीँ मिली, इस लिए काम नहीँ किया, राशि आएगी तो हम काम कराएंगे,

रतिराम जाटव सरपंच 
ग्राम पंचायत उमरी