राजगढ़, 02 जुलाई 2025 —

कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी राजगढ़ श्री ज्ञानेन्द्र बैश्य द्वारा आज ब्यावरा एवं तलेन क्षेत्र में संचालित स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान तलेन क्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु मंदिर, संस्कार पब्लिक स्कूल, एसबीएस पब्लिक स्कूल एवं मास्टर माइंड स्कूल का निरीक्षण कर उनके संचालकों को निर्देश दिए गए कि वे सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पूर्ण पालन करते हुए समस्त दस्तावेज पूर्ण रखें तथा निर्धारित सीट क्षमता से अधिक बच्चों को बस में न बैठाएं।

तलेन-झालारपुर मार्ग पर जांच के दौरान एक बस MP41P0928 बिना परमिट एवं फिटनेस के संचालित पाई गई, जिसे तलेन थाने में जब्त कराया गया।

इस जांच दल का नेतृत्व आरटीओ श्री ज्ञानेन्द्र बैश्य ने किया, जिसमें जिला परिवहन कार्यालय के कर्मचारी, होमगार्ड सैनिक एवं पुलिस टीम भी सम्मिलित रही।

आरटीओ द्वारा बताया गया कि इसी प्रकार की औचक जांच भविष्य में भी की जाएगी। सभी स्कूलों से अपील की गई है कि वे अपनी बसों को दस्तावेज पूर्ण होने पर ही संचालन में लाएं। जांच के समय यदि कोई बस बिना दस्तावेजों के पाई गई तो उस पर कठोर चालानी कार्रवाई की जाएगी।