नाले का मार्ग अवरूद्ध होने से गरीबों के घर पानी में डूबे* *नाले से अतिक्रमण हटाने और सिरस्वाहा बांध में जलभराव नियंत्रित रखने के लिए ग्रामीणों की प्रशासन से गुहार*

*
*पन्ना (मध्यप्रदेश)।* पन्ना जिले की ग्राम पंचायत इटवां खास के अंतर्गत आने वाले जयपाल कालोनी मड़ईयन में 5 जुलाई को दोपहर में हुई भारी बारिश से गरीबों के घर पानी में डूब गए। जिससे ग्रामीणों को भारी नुक़सान और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है, नाले के रास्ते को कुछ लोगों द्वारा पत्थरों की बाड़ खकरी लगाकर अवरूद्ध किया गया है। जिससे पानी निकलने का मार्ग अवरूद्ध होने से, उनके घरों में पानी भर गया है। विदित है बरसाती नालों में अतिक्रमण से अचानक हुई भारी बारिश का पानी आसानी से नहीं निकल पाता है। जिससे इस तरह की घरों में जल भराव की स्थिति देखने को मिलती है। इसको लेकर घरों में अचानक हो रहे जल भराव से ग्रामीणों में डर की स्थिति बनी हुई है। वहीं ग्रामीणों ने समस्या से निपटने और भविष्य में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए अतिशीघ्र अवरूद्ध किए गए नाले के रास्ते को खुलवाने व अन्य अतिक्रमण भी हटाने और सिरस्वाहा बांध में जलभराव को नियंत्रित रखने की प्रशासन से गुहार लगाई है।