कृषि साख सहकारी संस्था बोड़ा में पूर्व शाखा प्रबंधक को मिला था आदेश, बोड़ा प्राथमिक समिति के प्रबंधक पर मामला दर्ज कराने दिया आदेश, अभी तक ना मामला दर्ज हुआ मात्र वर्षो से जाँच ही जाँच तक रह जाती है,

मुकेश यादव
राजगढ़ जिले में सहकारिता विभाग में घपलों और घोटालों का सिलसिला जारी है। आए दिन मनमाने तरीके से लाखों रूपयों की हेराफेरी के मामले लगातार सामने आ रहे है। शिकायतों पर जांच तो होती है लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं होता है और जांच ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है। ताजा मामला बोड़ा सोसायटी का है। बोड़ा शाखा के तत्कालीन प्रबंधक को 22 लाख 81 हजार 173 रूपए के गबन के मामले में कार्यवाही का नोटिस थमाया था। यह कार्यवाही आगे नहीं बड़ी और न ही वसूली हुई। जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। आपको बता दे की बोड़ा संस्था की फाइल री ओपन कर विन्दूवार जांच कराने की मांग की गई थी है। साथ ही यह भी कहा गया कि अगर पुनः जांच होती है, तो लगभग एक करोड़ रूपए का गबन का मामला सामने आ सकता है।
बैंक शाखा बोड़ा के अन्तर्गत आने वाली संस्था बोड़ा में वर्ष 2018-19 के मध्य गोविन्द प्रसाद शर्मा द्वारा राशि 22 लाख 80 हजार 173 रूपये का फर्जी वाड़ा गबन धोखाधड़ी कर संस्था का नुकसान पहुंचाया गया जिसका आरोप इन पर सिद्ध हुआ था। परन्तु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मैनेजर डीआर सरोटिया के द्वारा 14 फरवरी 2023 को उक्त फाईल को बन्द कर दिया गया जिसमें इनके वेतन से कटोत्रा हो रहा था।
उक्त फाईल को पुनः रिन्यूवल करवाकर संस्था की राशि 22 लाख 80 हजार 173 रूपये की वसूली संस्था प्रबंधक से कराई
जाए। उक्त संस्था प्रबंधक के द्वारा बैंक शाखा नरसिंहगढ़ के अधिनस्थ संस्थाये सुरजपोल एवं कोटरा में भी वर्ष 2016 से 2020 के मध्य में फसल बीमा खाद्य वितरण नगद वसूली सहायक केश बुक में हेरफेर एवं केश बुक में सीधा खर्चा डाला गया एवं बिना रसीद के राशि घटा दी गई है। यदि इनकी जांच की जाये तो यहां का गबन करीब एक करोड़ से उपर निकलेगी। संस्था बोड़ा की फाईल को रि ओपन कराई जाकर नरसिंहगढ़ शाखा स्थित संस्थाओं की वर्ष 2016 से 2020 तक की बिन्दुवार जांच करवाई जाए।
इधर बोड़ा सोसायटी की जाँच के लिए टीम भी गठित हुई थी लेकिन जाँच फ़ाइल बोड़ा थाने मामला दर्ज कराने तक पहुंची है लेकिन अभी तक बोड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा द्वारा इस मामले में संस्था के तत्कालिन संस्था प्रबंधक पर अभी तक कोई मामला दर्ज नहीँ किया गया,