थाना करनवास पुलिस की बडी कार्यवाही* *करनवास में हुई लूट एवं ब्यावरा में हुई चोरी का किया पर्दाफाश, 10 लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट व चोरी का माल किया बरामद*

*
*पुलिस टीम ने ब्यावरा, भोपाल इन्दौर, झालावाड, गुना, उज्जैन, धार, शाजापुर, शुजालपुर में घूम-फिरकर लगभग 4000 किमी. की दूरी तय कर 200 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे सर्च कर आरोपियों को किया चिन्हित*
जिले में लूट, डकैती, नकबजनी व चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिला राजगढ़ पुलिस कप्तान श्री अमित तोलानी (IPS) एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे के निर्देशन में व एसडीओपी ब्यावरा श्री प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करनवास उनि. रमेश जाट के नेतृत्व में थाना करनवास पुलिस द्वारा करनवास शराब ठेका पर हुई लूट एवं ब्यावरा में हुई चोरी का खुलासा कर 10 लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट व चोरी का माल बरामद किया है ।
विदित हो कि दिनांक 16-17 मार्च 2025 की दरमियानी रात को करनवास शराब ठेके पर कुछ अज्ञात लुटेरों द्वारा दुकान में घुसकर 30 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब सहित 25,000 रुपये नगदी की लूट कर सेल्समेन को जान से मारने की नियत से चाकू मारकर हत्या का प्रयास किया। मामले में विवेचना के दौरान तत्काल एक टीम का गठन किया गया।
दौराने विवेचना ज्ञात हुआ कि ब्यावरा के शिवधाम कालोनी से कुछ अज्ञात चोरों द्वारा एक तूफान गाडी की चोरी की गई है, सूचना पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए ब्यावरा क्षेत्र में सीसीटीव्ही चैक करने पर पाया कि उसी तूफान गाडी से ही करनवास शराब ठेका पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।
करनवास ठेका के सेल्समेन फरियादी बलवीर सिंह चौकसे की रिपोर्ट पर थाना करनवास में अपराध क्रं. 27/25 धारा 109, 309(6), 331(4), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर सूचना तंत्र के आधार पर अज्ञात लुटेरों की तलाश प्रारंभ की गई । पुलिस द्वारा आसपास के जिलों भोपाल, झालावाड, गुना, शाजापुर, इन्दौर, धार, उज्जैन में दबिश दी गई व करीबन 200 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरें खंगाले गये। वहीं दिनांक 21.04.2025 को आरोपी सचिन सौंधिया के विरुद्ध तकनीकी साक्ष्यों प्राप्त हुए जिसके आधार पर संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई आरोपी द्वारा लूट के मशरूका वीवो कम्पनी के मोबाईल का उपयोग करना पाया गया, आरोपी सचिन सौंधिया द्वारा पूछताछ के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर ब्यावरा की शिवधाम कालोनी से तूफान गाडी को चोरी कर करनवास शराब ठेका पर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । आरोप की निशादेही पर साथी आरोपी गोलू झांझर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसने बताया कि घटना में शामिल उसके अन्य साथी मनोज यादव, करण उर्फ कान्हा, अवधेश यादव एवं गोपाल दांगी द्वारा दिनांक 22.03.2025 को सारंगपुर में लूट की घटना की थी, वर्तमान में वह जेल में बंद हैं। लूट के अन्य आरोपीगणों के बारे में जेल से जानकारी प्राप्त कर उक्त आरोपीगण की फार्मल गिरफ्तारी कर पूछताछ की गई जिन्होंने बताया कि आरोपी छोटू उर्फ छोटिया पिता विक्रम राजपूत एवं देवा उर्फ देवेन्द्र भांमर निवासी पीथमपुर धार के भी लूट में शामिल थे। पुलिस द्वारा सतत प्रयास कर आरोपी छोटू उर्फ छोटिया पिता विक्रम राजपूत को गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ पर बताया कि उसने लूटी गई शराब को ब्यावरा के पवन जाटव एवं पुरुषोत्तम जाटव को सस्ते दामों पर बेच दिया है। आरोपी के बताये अनुसार आरोपी पवन जाटव एवं पुरुषोत्तम जाटव को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने बताया कि हमने लूट की शराब को सस्ते दामों पर खरीदकर तरुण की इनोवा गाडी से घर में स्टोरेज किया बाद में उक्त शराब को अपने दोस्त आकाश उर्फ रितिक परमार निवासी शुजालपुर को बेचना बताये। पुलिस द्वारा संदेही आकाश परमार निवासी शुजालपुर को अभिरक्षा में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है । प्रकरण में अन्य दो आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है ।
आरोपीगण के कब्जे से लूट का माल एवं घटना में प्रयुक्त वाहनों को निम्नानुसार जप्त किया गया है -
1. आरोपी पवन पिता नंदकिशोर जाटव उम्र 20 साल निवासी भागीरथ कालोनी ब्यावरा के कब्जे से - लूट की शराब को बेचकर आये 20,000 रुपये नगदी, एक स्काँर्पियो वाहन क्रं. MP04ZU9214 कीमती 20 लाख रुपये एवं एक अपाची मोटर साईकिल कीमती 01 लाख रुपये
2. आरोपी तरुण पिता बाबूलाल जाटव उम्र 24 साल निवासी मंण्डी गेट के सामने ब्यावरा के कब्जे से - एक इनोवा क्रिस्टा वाहन क्रं. MP04KF4231 कीमती 20 लाख रुपये
3. आरोपी पुरुषोत्तम पिता जगदीश जाटव उम्र 21 साल निवासी भागीरथ कालोनी ब्यावरा के कब्जे से – नगदी 10,000 रुपये, एक राँयल इनफील्ड बुलट गाडी बिना नम्बर की कीमती 02 लाख रुपये
4. आरोपी मनोज पिता हरिनारायण यादव निवास खुजनेर के कब्जे से - एक तूफान गाडी कीमती 10 लाख रुपये
5. छोटू पिता विक्रम सिंह राजपूत उम्र 23 साल निवासी चीराखान पीथमपुर (इन्दौर) के कब्जे से – नगदी 20,000 रुपये
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी करनवास उनि. रमेश जाट, तत्कालीन सायबर सेल प्रभारी उनि. जितेन्द्र अजनारे, तत्कालीन थाना प्रभारी देहात ब्यावरा उनि. गोविन्द मीणा, वर्तमान सायबर सेल प्रभारी उनि. विवेक शर्मा, प्रआर. 625 राजेन्द्र मीना, म.प्रआर. 386 माया निगम, आर. 941 आशीष कोरी, आर. 880 गोवर्धन मीना, आर. 798 सुनील राजावत, आर. 1018 विक्रम भिलाला, म.आर. 346 गायत्री भील, आर. 190 विक्रम धाकड, आर. 1025 जयप्रकाश, सैनिक 294 धर्मेन्द्र शर्मा, सैनिक 99 सूरज, सैनिक 16 रवि एवं सायबर सेल राजगढ से प्रआर. 252 शशांक यादव, प्रआर. कुलदीप कुंभकार, आरक्षक हितेश यादव, आरक्षक शुभम का सराहनीय योगदान रहा ।