*

गायत्री चित्रांश विद्यालय में अखिल विश्व युवा शाखा प्रकोष्ठ के तत्वधान में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया युवा प्रकोष्ठ शाखा पचोर द्वारा 951वा गायत्री हवन का आयोजन किया जिसमें युवा प्रकोष्ठ शाखा के सभी परिजन उपस्थित हुए।
गायत्री चित्रांश विद्यालय के संचालक पंकज सक्सेना वरिष्ठ परिजन दुर्गा प्रसाद वैष्णव ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर युवा प्रकोष्ठ शाखा पचोर के सभी परिजनो  की उपस्थिति में 951 वा पांच कुंडिया गायत्री हवन कर गुरु पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। विधि विधान से पंच कुंडिया गायत्री हवन के साथ ही यज्ञाचार्य रामबाबू नामदेव का फूलमाला साल श्रीफल से सम्मान किया। अखिल विश्व युवा प्रकोष्ठ शाखा पचोर के वरिष्ठ परिजन सेवानिवृत्त शिक्षक गोविंद प्रसाद सक्सेना का पुष्पमाला अंगवस्त्र साफा साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद सह संयोजक एवं जिलापत्रकार संघ एवं कायस्थ समाज के जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना कमल दीक्षित रतन सिंह भोपाल पूरा गायत्री चित्रांश विद्यालय के संचालक पंकज सक्सेना दुर्गा प्रसाद वैष्णव रमेश सक्सेना गोपाल बैरागी बीजेपी के युवा नेता मयंक सक्सेना संतोष सिंह राणा हरि सिंह मुद्रिया हरि शंकर सोनी फूफाजी अभिषेक नामदेव एवं मातृ शक्ति एवं संस्था स्टॉप उपस्थित रहे ।