हाई रिस्क ऐरिया में स्वास्थ्य दल तैनात* स्वास्थ्य सर्वे दलों की संख्या बढ़ाई, खिलचीपुर पहुंची सीएमएचओ ने दिए आवश्यक निर्देश

*
राजगढ़/ खिलचीपुर के हाई रिस्क ऐरिया में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य दल तैनात कर दिया है। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। नगर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को जायजा लेने शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शोभा पटेल पहुंची और उन्होंने स्वास्थ्य अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि पिछले 10 दिनों से खिलचीपुर नगर में उल्टी,दस्त सहित पेट दर्द की शिकायत लेकर आ रहे मरीजों की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य अमला हरकत में आ गया था। तुरंत मरीजों का उपचार करते हुए पूरे नगर का सर्वे करने का कार्य शुरू हो गया था। इसी कड़ी में शनिवार को खिलचीपुर अस्पताल पहुंची सीएमएचओ डाॅ शोभा पटेल, सिविल सर्जन डाॅ नितिन पटेल, तहसीलदार सोनू गुप्ता, जिला महामारी नियंत्रक डाॅ महेन्द्रपाल सिंह, सीबीएमओ डाॅ धर्मराज पच्चीसिया, बीपीएम रामबाबू दांगी और महिला बाल विकास अधिकारियों ने एक संयुक्त बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इसके तहत नगर के वार्ड नंबर 4 और 5 सोमवारिया और कालाजी बल्डी हाई रिस्क ऐरिया में दो स्वास्थ्य दलों को तैनात किया है। इन दलों में आरबीएसके डाॅक्टरर्स के साथ एएनएम और सीएचओ को लगाया है। वहीं स्वास्थ्य सर्वे दलों की संख्या भी बढ़ाकर 75 कर दी गई है। जिसमें प्रत्येक वार्ड के प्रभारी, एएनएम, सीएचओ, आशा सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को मिलाकर एक वार्ड का दल बनाया गया है।
*प्रतिदिन होगा पानी का सेंपल*
नगर के समस्त जल स्त्रोतों सहित नगर पालिका द्वारा सप्लाई किए जा रहे पानी का सेंपल लेकर उनका प्रतिदिन परीक्षण किया जाएगा। साथ ही प्रतिदिन क्लोरीनेशन की गुणवत्ता की जांच भी की जाएगी। वहीं स्वास्थ्य अमला प्रतिदिन ओपीडी में आ रहे मरीजों के आवश्यकता अनुसार स्टूल सेंपल और ब्लड के नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भोपाल भेज रहा है। नगर पालिका लोगों को जागरूक करने हेतु अपने वाहनों में जागरूकता संदेश सुना रहे हैं। सीएमएचओ डाॅ पटेल ने अस्पताल में सभी आवश्यक दवाईयों की शत प्रतिशत उपलब्धता हेतु स्टोर प्रभारी को निर्देशित किया है। साथ ही अस्पताल में 24 घंटे ड्यूटी हेतु डाॅक्टरों एवं स्टाॅफ की संख्या भी बढ़ाई है।