वैश्य समाज के हितों की रक्षा ओर उनमें सुरक्षा का भाव पैदा करने का प्रमुख उद्देश्य - श्री अग्रवाल

आपदा प्रबंध /वैश्य कल्याण कोष बनाने व वैश्य महासम्मेलन की गतिविधियों की कार्य योजना तैयार की।
वैश्य समाज के हितों की रक्षा ओर सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य से वैश्य महासम्मेलन का गठन किया गया है। वैश्य समाज हमेशा देश व समाज सेवा जटिल परिस्थितियों में दान सहयोग में आदि में अग्रणी रहता है इसके बावजूद शासन प्रशासन व राजनीतिक दलों द्वारा वैश्य समाज की उपेक्षा की है । उक्त विचार वैश्य महासम्मेलन की जिला बैठक मेडतवाल धर्मशाला राजगढ़ में सुधीर अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष ने कहे । श्री अग्रवाल ने कहा की हम सुविधा नहीं सम्मान चाहते हैं। अब समाज संगठित हो चुका है । अब समाज की अनदेखी सहन नहीं की जायेगी।
श्री बी.के. गुप्ता प्रदेश महामंत्री ने कहा कि सबका साथ सबका विकास यह अंत्योदय से ही संभव होगा निर्बल को सबल बनाना ही असल अंत्योदय है ।
केदार काका प्रदेश मंत्री ने कहा कि जिले के सभी वैश्य घटकों को समर्पित होकर एक साथ संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा।
के. एन. गुप्ता जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम देश में राजस्व बढ़ाने के लिये निरन्तर कार्य करते हैं तथा इस कार्य को सेवा के रूप में लेते हैं। सेवा ही परम धर्म यह वैश्य समाज का मूल मंत्र है। हम प्रत्येक क्षेत्र में समर्पित होकर सेवा करते हैं।
श्री गुप्ता ने वैश्य समाज बन्धुओं के लिये आपदा प्रबंध कोष, वैश्य कल्याण कोष बनाने व वैश्य समाज के होनहार बच्चे जिन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आथिर्क कठिनाइयां होती है के लिये उक्त कोष से सहायता दिये जाने के लिये प्रावधान करने हेतु प्रदेश अध्यक्ष जी आग्रह किया है। राष्ट्रहित में चलाये जा रहे एक पेड़ मां के नाम में भी हमे हरियाली अमावस्या से तीज तक पोधारोपण करना है । सभी को धरती मां की रक्षा व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। इसकी शुरुआत आज प्रदेश अध्यक्ष जी के हाथों वटवृक्ष के पोंधे का रोपण कर किया है। वैश्य समाज संगठित हो इस हेतु कार्य योजना व रणनीति बनाई गई।
जिला बैठक में ओ.पी विजयवर्गीय प्रदेशाध्यक्ष विजयवर्गीय समाज सारंगपुर, महेश अग्रवाल ब्यावरा, जितेन्द्र बाहेती खुजनेर, संगीता सर्राफ संभाग अध्यक्ष आरती मंगल जिला प्रभारी महिला,कीर्ती मेहता जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, हरीश खंडेलवाल संभाग प्रभारी, संजय विजयवर्गीय जिला प्रभारी युवा,अजय बैरिस्टर युवा अध्यक्ष,जया भंडारी कार्य कारी अध्यक्ष, उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर व अजय बेरिस्टर युवा अध्यक्ष ने समस्त अतिथियों का स्वागत तिलक, हार माला व केसरिया उपरणा पहनाकर की व सभी का आभार नरेन्द्र विजयवर्गी तहसील अध्यक्ष ने माना ।
ओमप्रकाश गुप्ता मेडतवाल समाज अध्यक्ष,विष्णु प्रसाद गुप्ता विश्वास ,शैलेष गुप्ता संस्कृति, अनिल मेडतवाल, मोहन नगर सेठ बोड़ा ,अनिता गुप्ता, नम्रता विजयवर्गीय, संगीता गुप्ता, स्वेता गुप्ता, राजगढ़,राजेश भंडारी जिला उपाध्यक्ष, मुकेश गुप्ता, भरत झंवर सरिता अग्रवाल, संतोष माहेश्वरी नरसिंहगढ़ , अलका मुसद्दी खिलचीपुर,ओम प्रकाश दाख ,पुरुषोत्तम गुप्ता ,गिरीश कुमार गुप्ता शिक्षक अरविंद गुप्ता खुजनेर उमाशंकर गुप्ता राजेन्द्र गुप्ता सारंगपुर, पुरषोत्तम गुप्ता, मुकुल जैन, राजकुमार गुप्ता, ब्यावरा, हेमंत अग्रवाल जीरापुर सहित बड़ी संख्या जिले से आये वैश्य समाज बन्धुओं ने वैश्य एकता के लिये संगठित होने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समापन पर वटवृक्ष का पौधा रोपण कर एक पेड़ मां के नाम में हरियाली अमावस्या से वृहद पौधारोपण का संकल्प लिया।