अवैध कॉलोनियों में नए भू-खण्डों का नामांतरण न किया जाए राजस्व न्यायलयों में दर्ज प्रकरणों के निराकरण में गति लाई जाए हिट एंड रन के प्रकरण शीघ्र निराकृति हों - कलेक्टर

राजगढ़ 16 जुलाई, 2025
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बुधवार को जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक में कहा कि अवैध कॉलोनियों में नए भू-खण्डों का नामांतरण नहीं किया जाए। पुराने भू-खण्डों का पुन: विक्रय किया जा सकता है। उन्होंने नगरीय निकायों को हिदायत दी की अवैध कॉलोनियों में सड़क निर्माण के कार्य न किए जाएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मंडराह सहित राजस्व अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने आरसीएमएस में दर्ज राजस्व न्यायलयों में प्रचलित प्रकरणों के निरकारण में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लम्बित प्रकरणों में शीघ्रता से निर्णय हो। अपील के मामले में अनावश्यक लंबित न रहे। दो से पांच साल पुराने राजस्व प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण किया जाए। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि एक हफ्ते में राजस्व प्रकरणों की अच्छी प्रगति दृष्टिगोचर होनी चाहिए। उन्होंने नामांतरण के लंबित प्रकरणों पर भी असंतोष व्यक्त किया और कहा कि नामांतरण के मामले लंबित नहीं रहना चाहिए। साइबर तहसील में दर्ज प्रकरण भी गंभीरता से निराकरण करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जाति प्रमाण-पत्र बनवाने में किसी को असुविधा न हो। हिट एंड रन के मामलों में शीघ्रता से प्रभावितों को राहत देने का कार्य किया जाए। कलेक्टर ने फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में भी बेहतर प्रदर्शन के भी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में राजस्व से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई। बैठक में अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी राजगढ श्री रत्नेश श्रीवास्तव, अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी ब्यावरा श्रीमती गीतांजली शर्मा, अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी नरसिंहगढ़ श्री सुशील कुमार सहित जिले के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे।