नागरिक बैंक के निर्विरोध चुनाव

अध्यक्ष बने आनंद त्रिपाठी, उपाध्यक्ष बने मुकेश नामदेव, अलका चौधरी,,बैंक स्टॉप ने किया स्वागत
राजगढ़ नागरिक सहकारी बैंक राजगढ़ में शनिवार को दोपहर 12:00 बजे बैंक चुनाव संपन्न हुए निर्वाचन अधिकारी सहकारी बैंक बीएल यादव ने बैंक के चुनाव संपन्न कारण इस दौरान नागरिक बैंक के अध्यक्ष आनंद त्रिपाठी उपाध्यक्ष,मुकेश नामदेव अलका चौधरी की घोषणा की और प्रमाण पत्र दिए। इस दौरान जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि में रामबाबू गुप्ता जिला प्रतिनिधि सहकारी संघ में राजेश शर्मा संचालक मंडल में राकेश पांडे , महेश वर्मा, उत्तम शर्मा ओमकार बक्श, श्रीमती सूरज वर्मा रमेश मालवीय ,अरुण सेठानी निर्वाचन अधिकारी ने घोषणा की इस दौरान बैंक महाप्रबंधक बृजेश व्यास मैनेजर राशिद खान ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को हारमाला पहनकर स्वागत किया सभी को बधाई शुभकामनाएं दी।।