खिलचीपुर। बस स्टैंड के आसपास आजकल सुवरों का जमावड़ा भारी मात्रा में लगा हुआ है। स्वच्छता का दावा करने वाली नगर परिषद के लिए यह बड़े शर्म की बात है कि जहां एक समय खिलचीपुर स्वर मुक्त हो चुका था, वही आजकल आपको नगर खिलचीपुर में कहीं पर भी सुवर घूमते हुए बड़ी आसानी से दिखाई देंगे जो कि नगर में इधर-उधर गंदगी फैला रहे हैं।
जिस ओर नगर परिषद का कोई ध्यान नहीं है। नगर में अक्सर यह चित्र आपको बड़ी आसानी से दिखाई दे जाएगा जहां नगर में सुवर इधर-उधर घूम रहे हैं और नगर को गंदा कर रहे हैं।
 नगर खिलचीपुर के वार्ड क्रमांक 14 में निवास करने वाले प्रेम मालाकार ने बताया कि आजकल तो सुवरों का इधर-उधर घूम कर गंदगी फैलाना आम हो गया है। जिस और किसी भी का ध्यान नहीं है। 
अभी कुछ दिन पहले नगर पंचायत को बस स्टैंड पर पोर्टेबल बाथरूम रखने हेतू अवगत कराया था परंतु एक सप्ताह बीतने के पश्चात भी लोग बाथरूम के लिए बस स्टैंड पर परेशान हो रहे हैं।
 लेकिन नगर पंचायत है कि उसे भी किसी भी बात का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।