क्यों जी ब्यावरा के बीज निगम ने किसान के साथ किया धोका* *किसका अच्छा बीज, किस पर करें भरोसा* *बीज निगम से ख़रीदा बीज नहीं हुआ अंकुरित, किसान परेशान* *संवाददाता होकम प्रजापति मंडावर*

*
किसानों को अमानक कृषि आदान बेचने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला इन दिनों राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ विकास खंड के ग्राम कुराड़ियाखेड़ी का सामने आया है, आपको बता दे कि यह मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फ़ार्म विकास निगम ब्यावरा से ख़रीदा सोयाबीन का बिज,आज तक अंकुरित नहीं हुआ है, ऐसे में किसानकिसान हेमराज पिता दौलतराम गुर्जर ग्राम कुराड़ियाखेड़ी ने बताया की ब्यावरा के बीज निगम से 23 हजार 600 रुपये का तीन क्यूंटल बीज खरीद कर लाये थे,
बीज बोने से किसान के खेत में सोयाबीन का अंकुरण नहीं हुआ। इससे किसान की बोवनी बेकार और खेती बर्बाद हो गई। अमानक बीज, किसानों के साथ धोखा है। वही किसान अब न्याय की मांग कर रहा है,जानकारी के अनुसार 15 बीघा भूमि से प्रतिवर्ष किसान के खेत से 80 क्यूंटल सोयाबीन की फसल निकलती थी, लेकिन अब पूरी खेती काली पड़ी है मात्र नाम मात्र के एक एक मीटर की दुरी पर कुछ सोयाबीन के पौधे दिखाई दे रहे है,