नशे से दूरी है जरूरी

*"*
पुलिस मुख्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित “नशे से दूरी है जरूरी” जन-जागरूकता अभियान का समापन समारोह जिला मुख्यालय राजगढ़ में भव्य रूप से आयोजित किया गया। यह अभियान विगत 15 दिनों से जिले में नशे के विरुद्ध जागरूकता लाने हेतु चलाया जा रहा था।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री गिरीश कुमार मिश्रा रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी (आईपीएस), अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मंडराह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे, एस.डी.ओ.पी. राजगढ़ श्री अरविंद सिंह राठौर, ए.जे.के. डीएसपी श्रीमती नेहा गौर, टीआई कोतवाली थाना प्रभारी यातायात, थाना प्रभारी छापीहेड़ा, थाना प्रभारी खुजनेर, थाना प्रभारी काललपीठ एवं रक्षित निरीक्षक श्री दीपक रघुवंशी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण, फादर आगस्टीन, प्रिंसिपल टेस्लीन, स्कूली शिक्षक, पत्रकार बंधु, पुलिस स्टाफ तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
*पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित तोलानी* ने अपने संबोधन में नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक जीवन को बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि नशा धीरे-धीरे व्यक्ति को अंदर से खोखला कर देता है, और बचपन से ही बच्चों को इससे दूर रखने के लिए उनके व्यवहार और संगति पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
*मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री गिरीश कुमार मिश्रा* ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नशा समाज को खोखला कर देता है और यह सामाजिक प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने उपस्थित सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस बुराई के खिलाफ जागरूक रहें और यदि किसी को नशे से संबंधित गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने समाज के विकास में सहभागिता का आह्वान किया।
*कार्यक्रम में "नशे से दूर रहने" की सामूहिक शपथ दिलाई गई, नशा मुक्ति पर आधारित प्रेरक वीडियो का प्रदर्शन किया गया तथा जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से टी-शर्ट, कैप व पेन वितरित किए गए।*