हराना। समीपस्थ ग्राम निपानिया तुला में शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षक यशवंत चौहान के जन्मदिन को यादगार और समाजोपयोगी बनाने के उद्देश्य से विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ लीमाचौहान थाना पुलिस की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुजी के स्वागत के साथ हुई, इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के छायादार और फलदार पौधे रोपे गए। पुलिस स्टाफ और छात्रों ने शिक्षक के साथ मिलकर पौधों को रोपित किया और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली। इस दौरान बच्चों को पौधों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। लीमा चौहान थाने से सउनि संतोंष मंडलौई प्रधान आरक्षक जितेन्द्र भिलाला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। यदि हम प्रत्येक व्यक्ति के जन्मदिन या विशेष अवसर पर एक पौधा लगाएं और उसकी देखभाल करें, तो आने वाली पीढ़ियों को एक हरित और स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा। उन्होंने शिक्षक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके इस प्रयास की सराहना की। शिक्षक ने भी सभी का आभार जताते हुए कहा कि यह कार्य केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे समाज का है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाएं और उसे पेड़ बनने तक पालें। कार्यक्रम के अंत में बच्चों, शिक्षकों और पुलिस कर्मियों ने पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। इस आयोजन ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ समाज को सकारात्मक संदेश भी दिया। इस दौरान प्राचार्य महेश नागर जसवंत चौहान, गोपाल कुशवाह, पवन पंवार, निशिगंधा मेम, देवकरण गढ़वाल, ललित नागर, जितेंद्र नागर ,जितेंद्र यादव कमल तंवर धीरज सिंह जी सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।